ETV Bharat / state

बालोद: अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ, युवा सपनों को मिलेगा पंख - अटल टिंकरिंग लैब बालोद

छात्र-छात्राओं में इनोवेशन क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को बालोद में अटल लैब की शुभारंभ किय़ा गया. इस लैब की मदद से जहां छात्र-छात्राओं की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी वहीं मॉडल की मदद से बच्चे विज्ञान को अच्छे से समझ पाएंगे.

Atal Tinkering Lab inauguration
अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 4:15 PM IST

बालोद: छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए नीति आयोग स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैंब की स्थापना कर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को गुंडरदेही विकासखंड के चंदन बिरही गांव में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ किया. किताबी शिक्षा से हटकर यह लैब बच्चों को काफी आकर्षित कर रहा है.

लैब के उद्घाटन के मौके पर संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि यह लैब बच्चों के सपनों को पंख देगा. इसके साथ ही उन्होंने लैब में जरूरी सामग्रियां व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए हैं. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बालोद जिले में वर्तमान में कुल 40 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित किया जाना है. अब तक 10 लैब स्थापित हो चुके हैं.

पढ़ें: महासमुंद: अटल टिंकरिंग लैब, जहां तैयार हो रहे हैं जूनियर वैज्ञानिक

केंद्र सरकार का न्यू इंडिया के सपनों की तरफ बड़ा कदम

यह लैब 3D प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए तकनीकों से छात्रों को रूबरू होने का अवसर देगा. अटल टिंकरिंग लैब बच्चों को 21 वीं शताब्दी के जरूरी स्किल्स को समझने का मौका देगा. इसके साथ ही ये लैब शिक्षा व्यवस्था के पहले पायदान से ही बच्चों को प्रोफेशनल और पर्सनल स्किल्स को साधने का उपयुक्त मौका देता है. केंद्र की मोदी सरकार ने इसे न्यू इंडिया के सपनों को पूरा करने के लिए सबसे बड़ा कदम बताया है.

बच्चों को नए स्किल्स सीखने में मिलेगी मदद

अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के विभिन्न पहलुओं को समझाने के साथ-साथ उपकरणों और औजारों का इस्तेमाल कर कुछ नया करने का अवसर दिया जाएगा. अटल लैब में आईआर सेंसर से लेकर थ्रीडी प्रिंटर्स और अल्ट्रासोनिक सेंसर जैसे अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे. इस योजना के अंदर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शासकीय विद्यालयों के अलावा निजी विद्यालयों का चयन भी इस योजना के लिए किया गया है. अत्याधुनिक तकनीक से बने इस लैब की मदद से बच्चों को बेहतर सीखने का मौका मिलेगा.

बालोद: छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए नीति आयोग स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैंब की स्थापना कर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को गुंडरदेही विकासखंड के चंदन बिरही गांव में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ किया. किताबी शिक्षा से हटकर यह लैब बच्चों को काफी आकर्षित कर रहा है.

लैब के उद्घाटन के मौके पर संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि यह लैब बच्चों के सपनों को पंख देगा. इसके साथ ही उन्होंने लैब में जरूरी सामग्रियां व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए हैं. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बालोद जिले में वर्तमान में कुल 40 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित किया जाना है. अब तक 10 लैब स्थापित हो चुके हैं.

पढ़ें: महासमुंद: अटल टिंकरिंग लैब, जहां तैयार हो रहे हैं जूनियर वैज्ञानिक

केंद्र सरकार का न्यू इंडिया के सपनों की तरफ बड़ा कदम

यह लैब 3D प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए तकनीकों से छात्रों को रूबरू होने का अवसर देगा. अटल टिंकरिंग लैब बच्चों को 21 वीं शताब्दी के जरूरी स्किल्स को समझने का मौका देगा. इसके साथ ही ये लैब शिक्षा व्यवस्था के पहले पायदान से ही बच्चों को प्रोफेशनल और पर्सनल स्किल्स को साधने का उपयुक्त मौका देता है. केंद्र की मोदी सरकार ने इसे न्यू इंडिया के सपनों को पूरा करने के लिए सबसे बड़ा कदम बताया है.

बच्चों को नए स्किल्स सीखने में मिलेगी मदद

अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के विभिन्न पहलुओं को समझाने के साथ-साथ उपकरणों और औजारों का इस्तेमाल कर कुछ नया करने का अवसर दिया जाएगा. अटल लैब में आईआर सेंसर से लेकर थ्रीडी प्रिंटर्स और अल्ट्रासोनिक सेंसर जैसे अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे. इस योजना के अंदर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शासकीय विद्यालयों के अलावा निजी विद्यालयों का चयन भी इस योजना के लिए किया गया है. अत्याधुनिक तकनीक से बने इस लैब की मदद से बच्चों को बेहतर सीखने का मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.