बालोद: अब से कुछ महीने बाद छत्तीसगढ़ में चुनाव होंगे. चुनाव के इस साल में जितनी तैयारी राजनीतिक पार्टियों ने की है. उससे दुगनी तैयारी प्रशासनिक और निर्वाचन आयोग की देखने को मिल रही है. प्रशासन ने चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर दी है. हालांकि चुनाव तो अक्टूबर-नवंबर या दिसंबर में होंगे. परंतु इसके ठीक 3 से 4 महीने पहले ही प्रशासनिक तंत्र अपनी तैयारियों में जुट गया है.
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि "आम निर्वाचन को लेकर अब हमने स्ट्रॉन्ग रूम तैयार करने सहित अन्य तैयारियां शुरू कर दी है. हम दौरा करके जायजा भी ले चुके हैं. इसके बाद स्वीप कार्य सहित अन्य आवश्यक कार्य शुरू कर दिए जाएंगे."
लाइवलीहुड कॉलेज होगा मतगणना स्थल: कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि "जिला मुख्यालय बालोद के पास ग्राम पाकुरभाट में जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज को निर्वाचन हेतु स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल बनाया जाएगा. कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार तैयारियों के निर्देश दिए हैं. इस इलाके में स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे. जो भी कमी है उसे दूर कर लिया जाएगा "
यह भी पढ़ें: CG Board Result 2023: बालोद की बेटी दिव्या ने 12वीं बोर्ड के टॉपर्स में बनाई जगह
राजनैतिक तैयारियां भी शुरू: बालोद जिले में तीनों विधानसभा सीटों के लिए भी राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सीटिंग विधायकों के अलावा कांग्रेस की बात करें तो कई ऐसे चेहरे हैं, जो कि बीते लगभग 3 महीने से काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. ये लोग खुद को एक प्रत्याशी के रूप में जनता के सामने प्रदर्शित करने की जुगत में हैं.
वहीं भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो यह दूसरा पंचवर्षीय है. जब बालोद जिले के तीनों विधानसभा सीटों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. आने वाला चुनाव चैलेंजिंग है तीनों विधानसभा में चेहरे का अकाल पड़ा हुआ है, जो कुछ चेहरे बचे हुए हैं. उन्हें जनता पहले ही नकार चुकी है परंतु भारतीय जनता पार्टी में भी कुछ ऐसे चेहरे हैं. जो कि खुद को प्रत्याशी के रूप में प्रदर्शित करने की कोशिश में लगे हुए हैं. बहरहाल आने वाले तीन से चार महीनों में हालात और साफ होंगे.