ETV Bharat / state

बालोद जिले का कला केंद्र, कलाकारों के सपनों को देगा उड़ान - Balod Collector Gaurav Kumar Singh

बालोद जिले में जिल प्रशासन एक बड़ी पहल करने जा रहा है. क्षेत्र की कला को प्लेटफॉर्म देने के लिए कला केंद्र का निर्माण करवाया गया है.जिसका उद्घाटन सीएम भूपेश करेंगे. कला केंद्र में कलाकारों को प्रशिक्षण के साथ रोजगार के अवसर भी दिए जाएंगे.

बालोद जिले का कला केंद्र, कलाकारों के सपनों को देगा उड़ान
बालोद जिले का कला केंद्र, कलाकारों के सपनों को देगा उड़ान
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 5:44 PM IST

बालोद : जिले में प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल करते हुए बालोद शहर के हृदय स्थल पर कला केंद्र की स्थापना करने जा रही (Art center of Balod district ) है. इसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने की ओर है. यहां पर कला केंद्र सुरमई सपनों को साकार करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है. बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह (Balod Collector Gaurav Kumar Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि '' पुराने लोक निर्माण विभाग के भवन को जीर्णोद्धार कर कला केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा (Art center change fate of artists ) है.''

बालोद जिले का कला केंद्र, कलाकारों के सपनों को देगा उड़ान



जानिए क्या है कला केंद्र : बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह से जब विषय इस विषय पर चर्चा की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ''बालोद जिला जो कि खैरागढ़ से बेहद करीब है और यहां पर कई कलाएं जिला मुख्यालय में ही उड़ने को मचल रही हैं. लेकिन उन्हें एक पर्याप्त मंच और प्रशिक्षण नहीं मिल पाता. इसके लिए इस कला केंद्र की स्थापना की जा रही है.''



मुख्यमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आगामी सप्ताह में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे एवं जिले के तीनों विधानसभा में प्रतिदिन समय देंगे कयास लगाए जा रहे हैं कि ''बालोद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कला केंद्र का उद्घाटन कर सकते हैं. शायद इसीलिए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य किया जा रहा है.''


स्थानीय सहित देश की विधाओं का प्रशिक्षण : इस कला केंद्र के माध्यम से बालोद जिले के बच्चों को छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति संगीत विधा नृत्य विधा सहित देश की संगीत विधान नेत्र विद्या सहित अन्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा. बालू जिले के कई ऐसे कलाकार हैं. जिनको उचित मंच नहीं मिल पाता और वह बाहर जाकर प्रशिक्षण लेने में असमर्थ रहते हैं. इन्हीं बच्चों को देखते हुए इस कला केंद्र की नींव रखी गई (artists of Balod district) है.



कला केंद्र मील का पत्थर : नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने इस कला केंद्र की स्थापना को बालोद जिले के लिए मील का पत्थर कहा है उन्होंने कहा कि युवाओं के दृष्टिकोण से यह कला केंद्र उनके सपनों के पंखों को खुला आसमान देगा और इस मंच से ही वे आगे की राह ढूंढ पाएंगे.



योग जुंबा पेंटिंग और भी बहुत कुछ : कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि '' यहां पर युवाओं में जो प्रतिभा है. उसे इसके माध्यम से मंच दिया जाएगा. इसमें योगा जुंबा पेंटिंग, मिक्सिंग, कुकिंग, रिकॉर्डिंग स्टूडियो क्राफ्ट मेकिंग संगीत नृत्य कई सारी ऐसे कलाएं हैं. जिनका यहां पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. यहां स्थानीय प्रशिक्षणार्थी ही बच्चों को प्रशिक्षण देंगे.''



रोजगार का भी अवसर : कलेक्टर ने कहा कि '' जिन बच्चों में कलाएं प्रतिभाएं होती है और वे उन्हें कला एवं प्रतिभा को अपने रोजगार के रूप में भविष्य में अपनाना चाहते हैं. यह उनके लिए सबसे सुखद अनुभूति होती है इस कला केंद्र के माध्यम से बच्चे अपने कला को एक सही दिशा दे पाएंगे . उन्हें भविष्य में रोजगार के रूप में अपना भी सकते हैं. इसलिए इससे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

बालोद : जिले में प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल करते हुए बालोद शहर के हृदय स्थल पर कला केंद्र की स्थापना करने जा रही (Art center of Balod district ) है. इसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने की ओर है. यहां पर कला केंद्र सुरमई सपनों को साकार करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है. बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह (Balod Collector Gaurav Kumar Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि '' पुराने लोक निर्माण विभाग के भवन को जीर्णोद्धार कर कला केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा (Art center change fate of artists ) है.''

बालोद जिले का कला केंद्र, कलाकारों के सपनों को देगा उड़ान



जानिए क्या है कला केंद्र : बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह से जब विषय इस विषय पर चर्चा की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ''बालोद जिला जो कि खैरागढ़ से बेहद करीब है और यहां पर कई कलाएं जिला मुख्यालय में ही उड़ने को मचल रही हैं. लेकिन उन्हें एक पर्याप्त मंच और प्रशिक्षण नहीं मिल पाता. इसके लिए इस कला केंद्र की स्थापना की जा रही है.''



मुख्यमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आगामी सप्ताह में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे एवं जिले के तीनों विधानसभा में प्रतिदिन समय देंगे कयास लगाए जा रहे हैं कि ''बालोद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कला केंद्र का उद्घाटन कर सकते हैं. शायद इसीलिए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य किया जा रहा है.''


स्थानीय सहित देश की विधाओं का प्रशिक्षण : इस कला केंद्र के माध्यम से बालोद जिले के बच्चों को छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति संगीत विधा नृत्य विधा सहित देश की संगीत विधान नेत्र विद्या सहित अन्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा. बालू जिले के कई ऐसे कलाकार हैं. जिनको उचित मंच नहीं मिल पाता और वह बाहर जाकर प्रशिक्षण लेने में असमर्थ रहते हैं. इन्हीं बच्चों को देखते हुए इस कला केंद्र की नींव रखी गई (artists of Balod district) है.



कला केंद्र मील का पत्थर : नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने इस कला केंद्र की स्थापना को बालोद जिले के लिए मील का पत्थर कहा है उन्होंने कहा कि युवाओं के दृष्टिकोण से यह कला केंद्र उनके सपनों के पंखों को खुला आसमान देगा और इस मंच से ही वे आगे की राह ढूंढ पाएंगे.



योग जुंबा पेंटिंग और भी बहुत कुछ : कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि '' यहां पर युवाओं में जो प्रतिभा है. उसे इसके माध्यम से मंच दिया जाएगा. इसमें योगा जुंबा पेंटिंग, मिक्सिंग, कुकिंग, रिकॉर्डिंग स्टूडियो क्राफ्ट मेकिंग संगीत नृत्य कई सारी ऐसे कलाएं हैं. जिनका यहां पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. यहां स्थानीय प्रशिक्षणार्थी ही बच्चों को प्रशिक्षण देंगे.''



रोजगार का भी अवसर : कलेक्टर ने कहा कि '' जिन बच्चों में कलाएं प्रतिभाएं होती है और वे उन्हें कला एवं प्रतिभा को अपने रोजगार के रूप में भविष्य में अपनाना चाहते हैं. यह उनके लिए सबसे सुखद अनुभूति होती है इस कला केंद्र के माध्यम से बच्चे अपने कला को एक सही दिशा दे पाएंगे . उन्हें भविष्य में रोजगार के रूप में अपना भी सकते हैं. इसलिए इससे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.