बालोद : प्रदेश के गन्ना किसान लगातार भूपेश सरकार के किए गए वादों को निभाने की मांग कर रहे थे. जिसे लेकर महिला और बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने किसानों की राशि खाते में जमा कर दिए जाने की बात कही है.
मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि 'गन्ना किसानों की मांग पूरी करते हुए सभी के खाते में राशि जमा कर दी गई है'. उन्होंने कहा कि 'धान के किसानों को भी राशि दी जाएगी. जिसके लिए सरकार ने 50-50 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना के हिसाब से किसानों को दिया गया है. बचत की जो राशि है उसे भी किसानों को जल्द दिए जाने की बात कही गई है'.
पढ़ें : CGPSC सिविल जज परीक्षा और रिजल्ट हाईकोर्ट ने किया निरस्त
राशि जमा करने में हुई देरी पर मंत्री ने कहा कि 'कृषि मंत्री से इस विषय पर चर्चा हो चुकी है, अभी किसानों को धान के भी मूल्य देने है इसलिए देरी हो रही है'.