बालोद: कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में लॉक डाउन है और कई जरूरतमंदों के बीच जीवन यापन की समस्या आ पड़ी है. ऐसे में बालोद कलेक्टर रानू साहू ने एक अनोखी पहल करते हुए अनाज बैंक की शुरूआत की गई है. इस बैंक से हर जरूरतमंद तक विशेष मॉनिटरिंग के साथ अनाज दैनिक उपयोगी वस्तुएं जिसमें साबुन, दाल, चावल, गेहूं, निरमा अन्य शामिल है.
इस शुरूआत के बाद से दानदाता भी भारी संख्या में दान कर रहे हैं. एसडीएम सिल्ली थामस और तहसीलदार रश्मि वर्मा स्वयं इस कार्य की निगरानी कर रहे हैं. इसकी बैंक की शुरूआत सोमवार को की गई है.
दैनिक उपयोग की सामग्री बांटी जा रही
11 वस्तुओं की विशेष मॉनिटरिंग एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार के माध्यम से की जा रही है. इस कड़ी में जैन श्री संघ और युवा जैन समाज ने 100 पैकेट किट बनाई गई है, जिसमें एक किट में दैनिक उपयोग की सभी सामग्री शामिल है.इन समानों से तीन से चार दिन का जीवन-यापन आराम से किया जा सकता है.
लोग बढ़-चढ़कर कर रहे हैं दान
बालोद एसडीएम सिल्ली थॉमस ने बताया कि 'इस पहल का बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है. लोग बढ़-चढ़कर दान करने आ रहे हैं. साथ ही अब ऐसे गरीब लोगों की सूची भी आ रही है, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान दिक्कतें हो रही है. लोग अलग-अलग तरह से सामान लेकर पहुंच रहे हैं. इसका केवल एक ही उद्देश्य है. लॉकडाउन के दौरान किसी को यहां-वहां भटकना न पड़े सभी अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें. जिससे शासन-प्रशासन की अपील का पालन हो सके.