बालोद: राशन कार्ड नवीनीकरण के साथ ही राज्यभर की जनता को कार्ड वितरण किया जा रहा है. जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए. मंत्री भगत ने विभिन्न योजनाओं से जुड़े हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया. साथ ही स्टॉल का निरीक्षण किया और शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी.
आयोजन के दौरान जब एक दिव्यांग बालक योजना का लाभ लेने पहुंचा, तो मौके पर मंत्री ने बड़ा दुलारा और कुछ राशि भी प्रेम से उसे दिया.
पढ़ें: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बीजेपी कार्यकर्ता चलाएंगे सफाई अभियान
मंत्री भगत ने कही ये बातें
⦁ छत्तीसगढ़ राज्य भूपेश सरकार के नेतृत्व में देश का पहला राज्य बन गया है, जहां यूनिवर्सल राशन कार्ड योजना शुरू की गई है.
⦁ पूरे देश में यह पहला राज्य है, जहां ऐसी योजना शुरू की गई है, जिसमें एपीएल कार्ड वालों को योजना का लाभ मिलेगा.
⦁ अब प्रदेशभर के सभी लोगों को चावल मिलेगा. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.
⦁ हमारी सरकार ने कुपोषण के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी है, जहां पूरे देश में छत्तीसगढ़ को प्रथम स्थान मिला है. यह भी हम सब के लिए गर्व की बात है.