बालोद: आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया गया था, जिसमें जब मतदाताओं की सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, तो उसमें कई खामियां नजर आई हैं. इसे लेकर नगर के पार्षद नितेश वर्मा ने विरोध किया है.
पढ़ें : बालोद : सरपंचों ने किया अनूठा यज्ञ, प्रशासन के लिए मांगी सद्बुद्धि
पार्षद ने कहा कि 'वार्ड की चुनाव में एक-एक वोट काफी कीमती होता है और यह सब विवाद की स्थिति निर्मित करने वाले तथ्य हैं. किसी में पिता का नाम नहीं है, किसी में तस्वीरें नहीं हैं, तो किसी में बहुत सारी गड़बड़ियां हैं, जिससे कई मतदाताओं को वोट देने में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
पार्षद ने उठाया गड़बड़ी पर सवाल
पार्षद नितेश वर्मा ने बताया कि 'अंतिम प्रकाशन सूची में कई तरह की गलतियां हैं. प्रारंभिक जब सूची जारी हुई थी, तो छुट्टियों को लेकर अवगत करा दिया गया था, लेकिन अब तक किसी तरह की गंभीरता इसमें नहीं दिखाई गई है, जिसके कारण यह लापरवाही अभी तक हो रही है. फिलहाल मतदाता सूची में गड़बडी मामले पर बवाल होने के बाद, जिला प्रशासन इसे सुधारने में लगा है.