ETV Bharat / state

बालोद में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई - बालोद राजस्व अधिकारी प्रतीक दीक्षित

बालोद के विभिन्न इलाकों में स्थानीय प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.

Action on illegal plotting in Balod
अवैध प्लाटिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 7:14 PM IST

बालोद: बालोद शहर में प्रशासन की टीम बुधवार सुबह से तोड़ो दस्ता के साथ अवैध प्लाटिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. यह इलाका कुंदरू पारा और पार रास के समीप रोशन नगर का है. राजस्व विभाग एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर में महिला का ऑपरेशन कर सरकारी डॉक्टरों ने निकाला साढ़े 10 किलो का ट्यूमर

लगातार आ रही थी शिकायत
ग्राम तथा नगर निवेश के अधिकारी प्रतीक दीक्षित ने बताया कि, लगातार ऐसे अवैध प्लॉटिंग को लेकर शिकायतें मिल रही थी, जिसमें बिना कॉलोनाइजर एक्ट और बिना टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के प्लॉटिंग की जा रही थी और विक्रय किया जा रहा था. जिसके बाद से हम कार्रवाई करने निकले हैं. कई स्पॉट को चिह्नित किया गया है. आज से कार्रवाई की शुरुआत हुई है. विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की जाएगी. सभी के कार्य बंटे हुए हैं. बावजूद इस तरह के प्लाटिंग में नियमों में कोताही बरती जाती है जो समझ से परे है.

पहली बार निकली टीम
बालोद जिला प्रशासन की टीम आज पहली बार संयुक्त रूप से अवैध प्लांटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने निकली हुई है. इससे पहले भी कई बार अवैध प्लाटिंग को लेकर शिकायतें हो रही थी. लेकिन इस तरह की कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली थी. 3 जगहों पर तो प्लॉटिंग होने के साथ-साथ प्लॉट बिक भी गए हैं. कुंदरू पारा के वोटिंग स्थल पर कार्रवाई की गई है. वहां का प्लॉट नहीं बिका था. रोशन नगर में भी प्लाटिंग की जा रही है, जहां पर चूने से मार्किंग की गई है. इसके बाद अन्य जगह पर कार्रवाई की जाएगी.

बालोद: बालोद शहर में प्रशासन की टीम बुधवार सुबह से तोड़ो दस्ता के साथ अवैध प्लाटिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. यह इलाका कुंदरू पारा और पार रास के समीप रोशन नगर का है. राजस्व विभाग एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर में महिला का ऑपरेशन कर सरकारी डॉक्टरों ने निकाला साढ़े 10 किलो का ट्यूमर

लगातार आ रही थी शिकायत
ग्राम तथा नगर निवेश के अधिकारी प्रतीक दीक्षित ने बताया कि, लगातार ऐसे अवैध प्लॉटिंग को लेकर शिकायतें मिल रही थी, जिसमें बिना कॉलोनाइजर एक्ट और बिना टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के प्लॉटिंग की जा रही थी और विक्रय किया जा रहा था. जिसके बाद से हम कार्रवाई करने निकले हैं. कई स्पॉट को चिह्नित किया गया है. आज से कार्रवाई की शुरुआत हुई है. विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की जाएगी. सभी के कार्य बंटे हुए हैं. बावजूद इस तरह के प्लाटिंग में नियमों में कोताही बरती जाती है जो समझ से परे है.

पहली बार निकली टीम
बालोद जिला प्रशासन की टीम आज पहली बार संयुक्त रूप से अवैध प्लांटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने निकली हुई है. इससे पहले भी कई बार अवैध प्लाटिंग को लेकर शिकायतें हो रही थी. लेकिन इस तरह की कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली थी. 3 जगहों पर तो प्लॉटिंग होने के साथ-साथ प्लॉट बिक भी गए हैं. कुंदरू पारा के वोटिंग स्थल पर कार्रवाई की गई है. वहां का प्लॉट नहीं बिका था. रोशन नगर में भी प्लाटिंग की जा रही है, जहां पर चूने से मार्किंग की गई है. इसके बाद अन्य जगह पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 23, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.