बालोद: बालोद के गुरुर विकासखंड के ग्राम मोखा में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाला शिक्षक मतदाता सुधार कार्य के लिए रविवार को विद्यालय पहुंचा था. यहां पर कथित रूप से उन्होंने विद्यालय परिसर में शराब का सेवन Mokha school teacher for drinking alcohol) किया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी से भी की. हालांकि विकासखंड शिक्षा अधिकारी मामले में शराब जैसी बातों से इंकार कर रहे हैं. Action against Mokha school teacher
क्या कहते हैं विकासखंड शिक्षा अधिकारी: विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीपी कोसरे ने कहा कि "समय पर नहीं आने की शिकायत मिली थी, जिसको देखते हुए उन्हें अटैच करते हुए ओनाकोना (Balod Mokha Teacher Attach In Gurur) भेजा गया है. शिक्षक का नाम थानेश्वर मंडावी है. वहीं प्रधानपाठक ने ट्रेनिंग पर जाने के की वजह से मामले की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है.
जांच के लिए गए थे बीइओ: स्थानीय ग्रामीणों एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीपी कोसरे ने जानकारी देते हुए बताया कि "ग्रामीणों की जब शिकायत मिली, तो वह जांच में भी गए थे. जिसके बाद उन्होंने उस शिक्षक को वहां से हटा दिया है. वह शिक्षक पहले से ही अतिशेष में चल रहा है." आपको बता दें कि लगातार शिक्षकों के शिकायती मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन विभाग द्वारा मामलों में स्पष्टता नहीं दिखाई जाती है. Balod latest news
यह भी पढ़ें: दल्ली राजहरा का अस्तित्व बचाने की कोशिश, व्यापारियों ने कसी कमर
सरपंच ने कहा, शराब संबंधी शिकायत की गई थी : मोखा गांव के सरपंच पुष्पेंद्र सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि "रविवार के दिन की बात है. शिक्षक की ड्यूटी मतदाता सुधार कार्य (voter reform work in Balod) में लगा था. इस दौरान कुछ ग्रामीणों से शिक्षक द्वारा स्कूल में शराब पिए जाने और नशे में होने की बात सामने आई. जिसके बाद पूरी चर्चा गांव में फैल गई और विभाग में शिकायत भी की गई. जिसके बाद अब विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है." सरपंच ने यह भी बताया कि "शराब संबंधी शिकायत हमने विभाग के सामने प्रस्तुत की थी."