बालोद : डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में बीते 15 मार्च को एक महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. मृतका का पति पेशे से ड्राइवर है. घटना के समय वो घर पर नहीं था. मृतका के घर से कुछ जेवर भी चोरी हुए थे. पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद जांच शुरू की. पुलिस को पता चला कि महिला ने कुछ ही समय पहले पति को फोन किया है. पति से पता करने पर ये बात मालूम चला कि उसका हेल्पर महेश उर्वशा घर पर आया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और एसीसीयू की मदद से आरोपी हेल्पर को धर दबोचा.
पुसिल से पहुंचने से पहले गोंदिया से भाग निकला था: मृतका के पति डोमेंद्र सिन्हा की निशानदेही पर आरोपी हेल्पर की तलाश शुरू हुई लेकिन वो नहीं मिला. इसी बीच पुलिस ने टीम बनाकर संभावित ठिकानों के लिए रवाना किया. आरोपी का लोकेशन गोंदिया स्टेशन मिला, लेकिन पुलिस टीम जब तक गोंदिया पहुंचती वो भाग निकला. इसके बाद दोबारा पुलिस को आरोपी का लोकेशन दुर्ग में मिला. लिहाजा इस बार पुलिस ने दुर्ग पुलिस से कॉर्डिनेट करके आरोपी महेश उर्वशा को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- सनौद में यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, टायर फटने से हुआ हादसा
आलमारी खोलने से मना किया तो घोंट दिया गया: डोमेंद्र सिन्हा का हेल्पर महेश उर्वशा शराबी है. उसे पता था कि उसका उस्ताद घर पर नहीं है. इसलिए वो उसके घर पहुंचा और नेहा सिन्हा से शराब के लिए पैसे मांगे. नेहा ने जब मना किया तो वो उसके साथ झूमाझटकी करने लगा. फिर कमरे के अंदर घुसकर अलमारी खोलने की कोशिश की. इस दौरान जब नेहा ने मना किया तो आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद अलमारी में रखे पैसे और गहने लेकर भाग गया. आरोपी ने चोरी के पैसों से अपने गिरवी रखे मोबाइल को छुड़ाया. पुलिस ने आरोपी के पास से सारे गहने बरामद कर लिए हैं, लेकिन पैसों को वो खर्च कर चुका था.