बालोद: देश के 2 राज्यों में सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी पंजाब की जीत के बाद छत्तीसगढ़ की तरफ फोकस कर रही है. छत्तीसगढ़ में आप पार्टी कांग्रेस और भाजपा के बाद छत्तीसगढ़ में तीसरे मोर्चे के तौर पर खुद को प्रोजेक्ट कर रही है. आम आदमी पार्टी बालोद में महासदस्यता अभियान चला रही है. महासदस्यता अभियान में बालोद में 462 लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ली.
आप ने दिल्ली और पंजाब के काम गिनाए: आम आदमी पार्टी के नेता चोवेन्द्र साहू ने बताया कि "हम उस सरकार के कार्यकर्ता हैं, जो जनहित के फैसले लेने पर विश्वास करती है. उनकी प्राथमिकता पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ में लगाकर पार्टी की विचारधाराओं को लोगों तक पहुंचाया है, दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के किए गए कामों को भी छत्तीसगढ़ के लोग काफी पसंद कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: TS Singhdev: टीएस सिंहदेव को लेकर साॅफ्ट रहती है भाजपा, जानें कब-कब पक्ष में दिया बयान
आम आदमी पार्टी के नेता चोवेंद्र साहू ने बताया कि "आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. यहां पर जल जंगल जमीन प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है और इसका कैसे बेहतर ढंग से उपयोग किया जाए, स्वास्थ्य शिक्षा की ओर बेहतर ध्यान कैसे दिया जाए या केवल आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में हो सकता है. यहां वर्तमान सरकार और पुराने सरकार दोनों के बीच कहीं न कहीं सांठगांठ है, तभी तो सब एक दूसरे को बचाकर चल रहे हैं."