ETV Bharat / state

बालोद: लिमहऊडीह पहुंचा 22 हाथियों का दल, हाथियों से किसान हलाकान - पूरी फसल बर्बाद

डौंडी ब्लॉक के लिमहऊडीह में सप्ताह भर पहले लगभग 22 हाथियों का दल पहुंचा था. इसके बाद से ही हाथियों का यह दल गांव के पास खेतों और जंगलों में देखा जा रहा है. हाथियों का दल खेतों में लगी फसल और गौठान में रखे धान को नुकसान पहुंचा रहा है. इससे आसपास के लोग दहशतजदा हैं.

a-team-of-22-elephants-is-wasting-crops-in-limahudih-of-balod
22 हाथियों के दल से किसान हलाकान
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 4:16 AM IST

बालोद: डौंडी ब्लॉक के सुरडोंगर गांव में हाथियों का दल पिछले कई दिनों से जमावड़ा लगाया हुआ है. गांव के नजदीक हाथियों का दल खेतों में लगी फसल और गौठान में रखे धान को नुकसान पहुंचा रहा है. हाथियों ने अब तक कितनी फसल को नुकसान पहुंचाया है, इसका आंकलन नहीं हो सका है. हालांकि अब तक हाथी रिहायशी क्षेत्र में उत्पात नहीं मचाए हैं. इससे जन-धन की हानि नहीं हुई है. वन अमला भी लगातार क्षेत्र में जमा हुआ है, जिससे हाथी रिहायशी क्षेत्र की ओर नहीं बढ़ रहे हैं.

22 elephant team wasted crop
22 हाथियों का दल फसल किया बर्बाद

जानकारी के मुताबिक डौंडी ब्लॉक के लिमहऊडीह में सप्ताह भर पहले लगभग 22 हाथियों का दल पहुंचा था. इसके बाद से ही हाथियों का यह दल गांव के पास खेतों और जंगलों में देखा जा रहा है. हाथियों की मौजूदगी की सूचना के बाद से ही वन अमला यहां तैनात है. हाथियों के झुंड को लेकर ग्रामीणों में दहशत है. वे इस बात को लेकर सचेत हैं कि हाथियों का यह दल बस्ती की ओर न बढ़े. ग्रामीण रात में हाथियों को रोकने के लिए टार्च की रोशनी से, बिजली पोल में लाइट लगाकर और आग का सहारा ले रहे हैं.

एक महीने में 2 बेबी एलीफेंट की मौत, एपीओ के तहत 8 घंटे तक सीसीएफ ने ली बैठक

धान को बर्बाद करने के बाद जंगल लौटे हाथी

बताया जा रहा है कि हाथियों का दल अंधेरा होते ही गांव के नजदीक खेतों में पहुंच जाता है. हाथियों के खेतों में चलने के कारण खेतों में लगी पूरी फसल बर्बाद हो रही है. हाथियों ने अब तक 10 से 12 किसानों की खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया है. गुरुवार रात भी हाथियों ने खुर्सीटिकुर खार में रखे धान को बर्बाद करने के बाद सुबह जंगलों में लौट गए.

हाथियों का झुंड गांव के पास जंगलों में लगाया जमावड़ा

वन विभाग डौंडी के रेंजर पुष्पेंद्र कुमार साहू ने बताया कि हाथियों का झुंड गांव के पास जंगलों में जमा हुआ है. यह दल अब तक एक दर्जन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा चुका है. कितने एकड़ फसल को नुकसान पहुंचा है, इसका आंकलन किया जा रहा है. हाथियों के दल को गांव से दूर रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था जा रही है. वन विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं. गांव-गांव मुनादी कराई गई है, जिससे हाथियों के दल को बस्ती से दूर रखा जा सके.

बालोद: डौंडी ब्लॉक के सुरडोंगर गांव में हाथियों का दल पिछले कई दिनों से जमावड़ा लगाया हुआ है. गांव के नजदीक हाथियों का दल खेतों में लगी फसल और गौठान में रखे धान को नुकसान पहुंचा रहा है. हाथियों ने अब तक कितनी फसल को नुकसान पहुंचाया है, इसका आंकलन नहीं हो सका है. हालांकि अब तक हाथी रिहायशी क्षेत्र में उत्पात नहीं मचाए हैं. इससे जन-धन की हानि नहीं हुई है. वन अमला भी लगातार क्षेत्र में जमा हुआ है, जिससे हाथी रिहायशी क्षेत्र की ओर नहीं बढ़ रहे हैं.

22 elephant team wasted crop
22 हाथियों का दल फसल किया बर्बाद

जानकारी के मुताबिक डौंडी ब्लॉक के लिमहऊडीह में सप्ताह भर पहले लगभग 22 हाथियों का दल पहुंचा था. इसके बाद से ही हाथियों का यह दल गांव के पास खेतों और जंगलों में देखा जा रहा है. हाथियों की मौजूदगी की सूचना के बाद से ही वन अमला यहां तैनात है. हाथियों के झुंड को लेकर ग्रामीणों में दहशत है. वे इस बात को लेकर सचेत हैं कि हाथियों का यह दल बस्ती की ओर न बढ़े. ग्रामीण रात में हाथियों को रोकने के लिए टार्च की रोशनी से, बिजली पोल में लाइट लगाकर और आग का सहारा ले रहे हैं.

एक महीने में 2 बेबी एलीफेंट की मौत, एपीओ के तहत 8 घंटे तक सीसीएफ ने ली बैठक

धान को बर्बाद करने के बाद जंगल लौटे हाथी

बताया जा रहा है कि हाथियों का दल अंधेरा होते ही गांव के नजदीक खेतों में पहुंच जाता है. हाथियों के खेतों में चलने के कारण खेतों में लगी पूरी फसल बर्बाद हो रही है. हाथियों ने अब तक 10 से 12 किसानों की खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया है. गुरुवार रात भी हाथियों ने खुर्सीटिकुर खार में रखे धान को बर्बाद करने के बाद सुबह जंगलों में लौट गए.

हाथियों का झुंड गांव के पास जंगलों में लगाया जमावड़ा

वन विभाग डौंडी के रेंजर पुष्पेंद्र कुमार साहू ने बताया कि हाथियों का झुंड गांव के पास जंगलों में जमा हुआ है. यह दल अब तक एक दर्जन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा चुका है. कितने एकड़ फसल को नुकसान पहुंचा है, इसका आंकलन किया जा रहा है. हाथियों के दल को गांव से दूर रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था जा रही है. वन विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं. गांव-गांव मुनादी कराई गई है, जिससे हाथियों के दल को बस्ती से दूर रखा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.