दल्ली-राजहरा/बालोद: बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे रायपुर की ओर जा रहे ट्रक ने डौंडी में तीन वर्षीय मासूम को रौंद दिया. घायल मासूम को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक 3 वर्षीय मासूम अपने माता-पिता और दादी के साथ डौंडी सामान खरीदने आया था, जो कच्चे साल्हे गांव के रहने वाले थे. इस दौरान खेलते-खेलते बच्चा बीच सड़क पर पहुंच गया. तभी वह कच्चे की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया.
घटना के संबंध में थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस केस की तहकीकात कर रही है. बहरहाल, मासूम की मां से थाना डौंडी में विवरण लिया जा रहा है. हादसे के बाद डौंडी पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त किया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढे़ें-महाराष्ट्र : ऐसा दर्दनाक हादसा, देखते ही कांप जाएगी रूह
तेज रफ्तार की वजह से हुआ रास्ता
बता दें कि प्रशासन की ओर से दल्ली राजहरा में नो एंट्री लगने के बाद ट्रक ड्राइवर जल्दबाजी में गाड़ी तेज चलाने को मजबूर हो जाते हैं. बताया जा रहा है कि नो एंट्री का नियम लागू होने के पहले ट्रकों से होने वाले हादसो की संख्या कम थी. लेकिन जब से नो एंट्री लागू हुई है, सड़क दुर्घटना के केस बढ़ गए हैं.