बालोद : डौंडी में जिला पंचायत में 3 सचिवों को निलंबित कर दिया गया है. जिला पंचायत सीईओ लोकेश चन्द्राकर ने कार्रवाई कर लापरवाह सचिवों को नोटिस जारी किया है. लंबे समय से सचिवों के काम में लापरवाही और घोटाले की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद द्वारिका राम कुरेटी, खिलानंद ठाकुर और खुम्मन लाल ध्रुव को निलंबित किया गया है.
जिला पंचायत सीईओ लोकेश चन्द्राकर ने अपनी जांच में बताया कि डौंडी जनपद पंचायत में सचिव द्वारिका राम कुरेटी और ग्राम पंचायत चिपरा के सचिव खिलानंद ठाकुर लंबे समय से अनुपस्थित थे. इसके अलावा पटेली के सचिव खुम्मन लाल ध्रुव भी सरपंच के डीएससी का उपयोग कर एफटीओ के माध्यम से 12 हजार 780 रुपये बिना सरपंच को सूचित किए हेराफेरी कर ले गए.
पढ़ें- 'जहरीली' नहरें: 'पानी बैंक' की नगरी में नहीं मिल रहा लोगों को साफ पानी
अनियमितता की शिकायत
सीईओ चन्द्राकर ने बताया कि तीनों सचिवों को 3 से 4 बार नोटिस देने पर भी कोई जवाब नहीं आया. सभी ने कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना भी की. इसके बाद कार्रवाई कर तीनों सचिवों को निलंबित कर दिया गया है.