बालोद: जिला पुलिस की टीम ने करहिभदर गांव के पास जामगांव में 3 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 14 मवेशी भी जब्त किए गए हैं. मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बालोद थाना की टीम ने कार्रवाई की है. ये मवेशी तस्कर इस क्षेत्र से मवेशी खरीदकर बाहर तस्करी करने की फिराक में थे, जिसे पुलिस ने धर दबोचा.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. लगातार मवेशी तस्करों के लिए जिला पुलिस विशेष अभियान चली है, जिसके तहत संदिग्ध लोग जो मवेशियों को कम दाम में खरीदकर बाहर सप्लाई करने के फिराक में रहते हैं. ऐसे लोगों पर निगरानी रखी जा रही है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.
दो पिकअप भी जब्त
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते ने बताया कि आरोपियों से दो पिकअप भी जब्त किया गया है, जिससे वे मवेशियों की तस्करी करते थे. अमूमन मवेशियों के लाने ले जाने के लिए खुले वाहनों का उपयोग किया जाता है, लेकिन तस्कर इसे छुआने पिकअप को पूरी तरह पैक करके रखते हैं.
धमतरी के हैं तीनों आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी धमतरी जिले के रहने वाले हैं. बालोद जिले से तस्करी का काम कर रहे थे. यह तस्कर बस्तर के जंगलों के माध्यम सहित इन मवेशियों को दूसरी जगह छोड़ने ले जाते थे. भोले-भाले ग्रामीणों को सस्ते दामों में मवेशी खरीदकर तस्करी का कार्य करते हैं. अब तीनों मवेशी तस्कर पुलिस के गिरफ्त में हैं.