बालोद: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन की वजह से सभी शराब की दुकानें भी बंद हैं, ऐसे में कच्ची शराब खपाने शराब कारोबारी काफी सक्रिय हैं. शराब कारोबारियों पर लगाम कसते हुए बालोद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने जवाहर पारा के एक मकान से लगभग 11 लीटर कच्ची शराब और शहर से लगे ग्राम बघमारा में 14 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है. दो उप निरीक्षकों ने थाना प्रभारी के निर्देशन में यह कार्रवाई की है. बालोद पुलिस लगातार कच्ची शराब को लेकर सक्रियता से काम कर रही है, जिसके फलस्वरूप आज यह कार्रवाई हो पाई है.
जिस घर से शराब जब्त की गई है, वहां के सभी लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई है. वहीं ग्राम बाघमारा में मंदिर का आड़ लेकर कच्ची शराब का कारोबार चलाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने 34(2) के तहत कार्रवाई की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है.