बालोद: जिले को धान खरीदी में नया कीर्तिमान हासिल हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 2 लाख क्विंटल अधिक धान की खरीदी की गई है. बंपर आवक के साथ ही किसानों को भी तेजी से भुगतान किया गया है. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अनुसार अबतक 96 प्रतिशत किसानों का भुगतान हो चुका है. जिन किसानों का भुगतान बांकी है, उनका भी भुगतान जल्द कर दिया जाएगा है.
पढ़ें: आम बजट:देश को मंदी से उबारने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं: शिव डहरिया
बालोद जिले के कई धान खरीदी केंद्रों में उठाव में देरी के कारण धान जाम हो गया है. अबतक धान खरीदी केंद्रों में 23 लाख क्विंटल धान जाम है. धान उठाव बहुत धीमी घति से चल रही है. मिलर्स को लगातार पत्र लिखकर तेजी से धान उठाव के निर्देश दिए जा रहे हैं. बावजूद इसके लाखों क्विंटल धान जाम हो गया है. धान संग्रहण केंद्रों में उठाव का काम ठप पड़ा हुआ है.
पढ़ें: जवानों के बीच तनाव की वजह कैंप नहीं-मंत्री ताम्रध्वज साहू
3 हजार किसान नहीं पहुंचे धान बेचने
धान खरीदी नोडल अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 3 हजार किसान धान बेचने नहीं पहुंचे. विभाग ने अंतिम समय तक गांव-गांव में जाकर मुनादी कराया है. लोगों को धान बेचने की अंतिम तारीख के बारे में बताया. बावजूद किसान धान बेचने नहीं पहुंचे. सत्येंद्र कुमार ने कहा इसके पहले किसानों ने शत-प्रतिशत धान बेचा था. इस साल 3 हजार रजिस्टर्ड किसान धान बेचने नहीं आए. नोडल अधिकारी ने कहा किसानों के भुगतान में विशेष ध्यान दिया गया है. जिन किसानों का भुगतान बांकी है, उनका भी भुगतान जल्द कर दिया जाएगा है.