ETV Bharat / state

बालोद: 169 NHM संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने CMHO को सौंपा इस्तीफा

बालोद जिले के 169 NHM संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा CMHO को सौंप दिया है. इस्तीफा सौंपने की वजह प्रशासन के रवैया को बताया है.

169 NHM contract health workers resign
169 गए NHM संविदा स्वास्थ्यकर्मी ने दिया इस्तीफा
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 6:05 PM IST

बालोद: 19 सितंबर से अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए NHM संविदा स्वास्थ्यकर्मी ने अपना इस्तीफा CMHO को सौंप दिया है. सभी NHM संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार को CMHO को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें कि CMHO ने सभी का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. 169 संविदा स्वास्थ्यकर्मी बीते 19 सितंबर से जिले में हड़ताल कर रहे थे.

CMHO को सौंपा इस्तीफा

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने इस्तीफा देने का कारण प्रशासन की धमकी को बताया है. उन्होंने कहा कि हड़ताल की अवधि में जिला प्रशासन ने सभी संविदाकर्मियों को नोटिस भेजकर नौकरी खत्म करने की धमकी दी जा रही है, जिससे आहत होकर हम सब लोगों ने सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिया. जिलेभर के कुछ स्वास्थ्यकर्मी प्रतिनिधि बनकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचे और CMHO को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इससे पहले तहसीलदार ने धारा 144 का हवाला देते हुए एक-एक कर इस्तीफा देने की बात कहीं जा रही थी, जिसका पालन सभी ने किया और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर सभी इकट्ठे हुए थे.

NHM contract health workers of Balod
प्रशासन के रवैया कारण दिया इस्तीफा

पढ़ें- अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे 50 स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त, 4 एनएचएम कर्मचारियों पर FIR की मांग

सरकार सिर्फ संवेदना जता सकती है

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से हवाला दिया जाता है कि इस समय हम सब हड़ताल पर हैं, लेकिन यही समय हमारे लिए उपयुक्त है. क्योंकि नियमित कर्मचारियों को आज बीमा का लाभ मिल रहा है. उचित वेतनमान मिल रहा है, लेकिन हमें कोरोना काल में ऐसी कोई सुविधा नहीं है. यदि इस दौरान हमारी मृत्यु भी हो जाती है, तो सरकार और प्रशासन केवल संवेदना व्यक्त कर सकती है.

ये भी पढ़ें- बेमेतरा: NHM के कर्मचारियों को कलेक्टर का नोटिस, कहा- 'शाम 4 बजे तक समाप्त करें हड़ताल'

सरकार और प्रशासन से आस

उन्होंने आगे कहा कि हमारे परिवार को कोई सहयोग नहीं कर सकते हैं. क्योंकि हम बीमा के लिए अपात्र हैं और हमें आधी वेतन भी दी जा रही है, जब तक जिला प्रशासन या सरकार हमारी मांगों को लेकर लिखित आश्वासन नहीं देगी. तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि आज हम सब इस्तीफा दे रहे हैं और अब आगे हम सब इसे सरकार और प्रशासन के ऊपर छोड़ रहे हैं.

बालोद: 19 सितंबर से अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए NHM संविदा स्वास्थ्यकर्मी ने अपना इस्तीफा CMHO को सौंप दिया है. सभी NHM संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार को CMHO को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें कि CMHO ने सभी का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. 169 संविदा स्वास्थ्यकर्मी बीते 19 सितंबर से जिले में हड़ताल कर रहे थे.

CMHO को सौंपा इस्तीफा

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने इस्तीफा देने का कारण प्रशासन की धमकी को बताया है. उन्होंने कहा कि हड़ताल की अवधि में जिला प्रशासन ने सभी संविदाकर्मियों को नोटिस भेजकर नौकरी खत्म करने की धमकी दी जा रही है, जिससे आहत होकर हम सब लोगों ने सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिया. जिलेभर के कुछ स्वास्थ्यकर्मी प्रतिनिधि बनकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचे और CMHO को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इससे पहले तहसीलदार ने धारा 144 का हवाला देते हुए एक-एक कर इस्तीफा देने की बात कहीं जा रही थी, जिसका पालन सभी ने किया और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर सभी इकट्ठे हुए थे.

NHM contract health workers of Balod
प्रशासन के रवैया कारण दिया इस्तीफा

पढ़ें- अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे 50 स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त, 4 एनएचएम कर्मचारियों पर FIR की मांग

सरकार सिर्फ संवेदना जता सकती है

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से हवाला दिया जाता है कि इस समय हम सब हड़ताल पर हैं, लेकिन यही समय हमारे लिए उपयुक्त है. क्योंकि नियमित कर्मचारियों को आज बीमा का लाभ मिल रहा है. उचित वेतनमान मिल रहा है, लेकिन हमें कोरोना काल में ऐसी कोई सुविधा नहीं है. यदि इस दौरान हमारी मृत्यु भी हो जाती है, तो सरकार और प्रशासन केवल संवेदना व्यक्त कर सकती है.

ये भी पढ़ें- बेमेतरा: NHM के कर्मचारियों को कलेक्टर का नोटिस, कहा- 'शाम 4 बजे तक समाप्त करें हड़ताल'

सरकार और प्रशासन से आस

उन्होंने आगे कहा कि हमारे परिवार को कोई सहयोग नहीं कर सकते हैं. क्योंकि हम बीमा के लिए अपात्र हैं और हमें आधी वेतन भी दी जा रही है, जब तक जिला प्रशासन या सरकार हमारी मांगों को लेकर लिखित आश्वासन नहीं देगी. तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि आज हम सब इस्तीफा दे रहे हैं और अब आगे हम सब इसे सरकार और प्रशासन के ऊपर छोड़ रहे हैं.

Last Updated : Sep 22, 2020, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.