बलरामपुर: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला सोमवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. रामानुजगंज के युवा क्रिकेट प्रेमियों के बीच भी फाइनल मुकाबले को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. क्रिकेट प्रेमी शहर के गांधी मैदान में प्रोजेक्टर लगाकर बड़े स्क्रीन पर फाइनल का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि मैच का रंग पानी ने भंग कर दिया है. बावजूद इसके खेल प्रेमियों का उत्साह बना हुआ है.
फाइनल को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह: सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले को लेकर रामानुजगंज शहर के युवा क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. फाइनल के महा मुकाबले को लेकर शहर के क्रिकेट प्रेमी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
गांधी मैदान में प्रोजेक्टर लगाकर देखा जा रहा फाइनल: शहर के वार्ड 9 में स्थित गांधी मैदान में स्थानीय युवा क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा बड़ी स्क्रीन वाला प्रोजेक्टर लगाया गया है. फाइनल मुकाबले में चौके-छक्के लगने या फिर विकेट गिरने पर पटाखे फोड़े जा रहे हैं. बड़ी संख्या में युवा क्रिकेट प्रेमी गांधी मैदान में फाइनल मुकाबला देखने के लिए पहुंचे हैं.
रोमांचक मुकाबले का आसार: 29 मई को हो रहे आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी छाए हुए हैं. तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या है. दोनों टीमें काफी मजबूत है, इसलिए यह महामुकाबला बेहद ही रोमांचक रहने के आसार हैं. गुजरात ने चेन्नई की 215 रन का बढ़ा लक्ष्य दिया है. लेकिन मैच अभी बारिश की वजह से रूका हुआ है.