ETV Bharat / state

बलरामपुर : नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में युवक गिरफ्तार - नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

ग्राम पंचायत सिधमा से एक नाबालिग के अपहरण के केस में पुलिस ने आरेापी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है.

youth arrested for kidnapping minor girl
अपहरण के आरोप में युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 12:48 AM IST

Updated : Sep 22, 2020, 10:15 AM IST

बलरामपुर: जिले के बरियो पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिधमा से एक नाबालिग के अपहरण के केस में पुलिस ने आरेापी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया की आरोपी का नाम समरेंद्र धोबी है, उसने दो दिन पहले गांव की नाबालिग लड़की को रात में अगवा कर अपने साथ ले गया. सुबह जब परिजनों ने देखा तो उनकी बेटी घर से गायब थी. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

परिजनों की शिकायत पर पुलिस की टीम ने तत्काल विवेचना शुरू की. मुखबिर से पता चला की गांव का ही समरेंद्र नाम का युवक भी दो दिनों से गायब है. पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू की. आरोपी को ग्राम केसवपुर में देखे जाने की सूचना मिली. पुलिस की टीम तत्काल केसवपुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है.

छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़कियों से अपराध के मामले में बढ़ोतरी हुई है. कुछ दिनों पहले जशपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-कोरिया: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जशपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद फरार आरोपी को तीन साल बाद गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को पड़ोसी राज्य झारखंड से गिरफ्तार किया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पहले नाबालिग को अपने जाल में फंसाया. फिर बड़े शहर में नौकरी दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया. जहां उससे आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें-नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था युवक, ओडिशा से हुई गिरफ्तारी

कुछ दिन पहले ही कोरिया के चिरमिरी क्षेत्र की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बलरामपुर: जिले के बरियो पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिधमा से एक नाबालिग के अपहरण के केस में पुलिस ने आरेापी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया की आरोपी का नाम समरेंद्र धोबी है, उसने दो दिन पहले गांव की नाबालिग लड़की को रात में अगवा कर अपने साथ ले गया. सुबह जब परिजनों ने देखा तो उनकी बेटी घर से गायब थी. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

परिजनों की शिकायत पर पुलिस की टीम ने तत्काल विवेचना शुरू की. मुखबिर से पता चला की गांव का ही समरेंद्र नाम का युवक भी दो दिनों से गायब है. पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू की. आरोपी को ग्राम केसवपुर में देखे जाने की सूचना मिली. पुलिस की टीम तत्काल केसवपुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है.

छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़कियों से अपराध के मामले में बढ़ोतरी हुई है. कुछ दिनों पहले जशपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-कोरिया: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जशपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद फरार आरोपी को तीन साल बाद गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को पड़ोसी राज्य झारखंड से गिरफ्तार किया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पहले नाबालिग को अपने जाल में फंसाया. फिर बड़े शहर में नौकरी दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया. जहां उससे आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें-नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था युवक, ओडिशा से हुई गिरफ्तारी

कुछ दिन पहले ही कोरिया के चिरमिरी क्षेत्र की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.