बलरामपुर : हर वर्ष की तरह इस साल भी वनांचल क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हो चुका है. हालांकि इस साल संग्रहण के काम में देरी की बात सामने आ रही है.
इसका कारण मौसम में आए उतार चढ़ाव बताया जा रहा है. फिर भी वन मंडल ने विभागीय खरीदी को देखते हुए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
दरअसल, तेंदूपत्ता संग्रहण मई के आखिरी सप्ताह में देरी से शुरू हो रहा है. जिला यूनियन बलरामपुर के 44 समितियों में 478 फड़ों पर तेंदूपत्ता का संग्रहण किया जाना है. इनमें कुल 64 लाटों में 1 लाख 65 हजार 7 सौ मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें ठेकेदारों ने 11 लाटों पर अपनी रुचि दिखाई है जबकि शेष 53 लाटों पर विभाग की ओर से खरीदी की जानी है.
सारी तैयारी पूरी
वन विभाग ने 53 लाटों में से करीब 1 लाख 45 हजार 4 सौ मानक बोरे की खरीदी को देखते हुए अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इस काम में तकरीबन 1 हजार 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है. अधिकारियों की मानें, तो मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण खरीदी में भले ही देरी हो रही हो, लेकिन फिर भी तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा.