बलरामपुर : बसंतपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. दिवाली के दिन टोनही के शक में एक महिला की दो लोगों ने मिलकर जान ले ली.इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए महिला के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया.लेकिन पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई.जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को दबोच लिया.
कैसे की गई थी हत्या ?: पुलिस को जब पता चला कि महिला की मौत असामान्य है तो जांच शुरु की.मौके पर शव की तस्वीरों और कमरे का मुआयना करने पर पता चला कि जिस जगह पर फांसी का फंदा बनाया गया है वहां बिना किसी सहारे के पहुंचना संभव नहीं था.साथ ही साथ मृतिका के कपड़े भी अस्त व्यस्त थे.जिससे ये अंदेशा हुआ कि किसी ने शव को लटकाया है.हत्या की आशंका होने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि होने पर जांच में तेजी लाई गई.
पुलिस के हाथ लगी बड़ी सूचना : पुलिस जब मृतिका के घर के आसपास रहने वाले गवाहों से पूछताछ कर रही थी तो पता चला कि गांव का हरिकिशुन दिवाली वाली रात महिला के घर आया था.जहां दोनों ने शराब पार्टी की थी.इसके बाद पुलिस ने हरिकिशुन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की.जिससे सारा सच सामने आया.
क्यों की गई थी हत्या ? : हरिकिशुन ने पुलिस को बताया कि राजपति पंडो के घर उसका आना जाना था.लेकिन इसी दौरान वो बीमार रहने लग गया. जिसका कारण वो राजपति पंडो को मानता था.हरिकिशुन की माने तो उसे शक था कि राजपति टोना जादू करती है.लिहाजा उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर राजमति को मारने का प्लान बनाया.दिवाली वाली रात जब राजमति शराब के नशे में चूर हो गई तो हरिकिशुन ने उसे अपने दोस्त के साथ मिलकर मार डाला और फिर फांसी के फंदे पर लटका दिया.
दो आरोपियों की गिरफ्तारी : पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपी हरिकिशुन सिंह और सुखन सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ग्राम पंचायत फुलिडूमर थाना बसंतपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिनको न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.