बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को है. उससे पहले मतदाताओं को जागरुक करने का काम निर्वाचन आयोग की तरफ से किया जा रहा है. बलरामपुर के तातापानी में मतदाताओं को जागरुक करने का काम निर्वाचन आयोग ने किया है. इसके लिए दीपावली के मौके पर तातापानी में 6 हजार दीये जलाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है. इस मौके पर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, एसपी लाल उमेद सिंह और सीईओ रेना जमील जैसे बड़े अधिकारी उपस्थित रहे.
तातापानी बलरामपुर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल: तातापानी बलरामपुर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यहां दीपावली के मौके पर शनिवार रात को दीप जलाया गया. 6 हजार दीपक जलाकर लोगों को वोटिंग के लिए जागरुक किया गया. इसमें चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ साथ आम लोगों की काफी अच्छी भागीदारी देखने को मिली.
"मतदाता जागरूकता के लिए दीप प्रज्ज्वलित किए गए हैं. 6 हजार से ज्यादा दीये जलाए गए हैं और शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई है. इसमें लोगों की काफी अच्छी भागीदारी देखने को मिली. जिला प्रशासन की तरफ से सभी से निवेदन करना चाहूंगी की 17 नवंबर को हमारे जिले में मतदान होना है, आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग करें": रेना जमील, CEO जिला पंचायत
वोट आपका अधिकार है: चुनाव में मतदान करना हर नागरिक का फर्ज होता है. लेकिन कई लोग मतदान करने से कतराते हैं, उनकी दलील होती है कि कौन लाइन में जाकर खड़ा होगा और वोटिंग करेगा. लेकिन ऐसे लोगों के बहकावे में आप लोग नहीं आएं, ये ईटीवी भारत की अपील है. क्योंकि मतदान करने से ही सरकार निर्माण की प्रक्रिया में लोग सीधे जुड़ते हैं, जनता को अपनी पसंद के अनुसार लोकतंत्र में वोट करना चाहिए. इसिलए ईटीवी भारत की टीम भी आपसे अपील करती है कि आप अपना कीमत वोट जरूर दें और प्रदेश और देश के निर्माण में सहभागी बनें.