बलरामपुरः राजपुर वन परीक्षेत्र में एक बार फिर से हाथियों का उत्पात जारी है. हाथी प्रतिदिन जंगल से निकलकर फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही घरों को भी तोड़ रहे हैं.
इन दिनों महुआ का सीजन है और बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर जंगल के अंदर महुआ बिनने जा रहे हैं. गनीमत है कि अब तक ग्रामीणों का हाथियों से सामना नहीं हुआ है, लेकिन किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
हाथियों का आतंक
पिछले 27 मार्च से 13 सदस्यीय हाथियों का दल रेवतपुर जंगल में डेरा जमाए हुए है. गर्मी का मौसम होने के कारण हाथी दल भोजन पानी की तलाश में गांव में धावा बोल रहे हैं. साथ ही गन्ना की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. बीती रात भी हाथियों ने गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ग्रामीणों के घरों को छतिग्रस्त कर दिया है.
बलरामपुर: 5 दिन से 11 हाथियों का दल मचा रहा उत्पात
हाथियों के आने से ग्रामीण दहशत में
दिनों जंगल में हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि वन विभाग गांव में मुनादी कराकर और मोहल्लों में जाकर ग्रामीणों को समझाइश दे रहा है, लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण महुआ बिनने के लिए जंगल जा रहे हैं.