बलरामपुर: राजपुर वन परिक्षेत्र के मुनुआ गांव के एक रसूखदार व्यक्ति ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिससे ग्रामीण में खासा गुस्सा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के निर्देश पर नगर पंचायत एल्डरमैन गांव पहुंचे और रेंजर अनिल सिंह से मुलाकात की.
मुनूवा गांव में पंचायत के ही दो व्यक्तियों ने झोपड़ी और खालिहन बनाकर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है. इसे लेकर एक दिन पहले ग्रामीणों ने राजपुर तहसीलदार सुरेश राय को ज्ञापन सौंपा था और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को भी इसकी जानकारी दी थी. ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए रेंजर ने वन कर्मियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है.
पढ़ें: शासकीय जमीन पर दबंगों का कब्जा, भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके कब्जाधारी शासकीय जमीनों पर अवैध अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे पहले राजनांदगांव के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटनापानी के वन भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की थी. वहीं कुछ दिन पहसे सूरजपुर के ग्रामीणों ने सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल किया था. इस हड़ताल को राजनीतिक दलों ने भी अपना समर्थन दिया था.