ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने ह्यूमन चेन बनाकर पार की उफनती नदी - overflowing river

बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के परसवार कला गांव की है. यहां ग्रामीण जान हथेली पर रखकर नदी पार कर रहे हैं. बारिश की वजह से नदी उफान पर है और कुछ ग्रामीण वहीं फंस हैं.

Villagers crossed overflowing river
ग्रामीणों ने पार की उफनती नदी
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 10:04 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. राजधानी रायपुर समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है. देर रात तक हल्की और रुक-रुककर बारिश होती रही. वहीं एक ओर बारिश से प्रदेश के किसानों के चेहरे मुस्कुरा गए हैं तो वहीं दूसरी ओर यहीं बारिश उनके लिए आफत साबित हो रही है. छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, नदी नाले उफान पर हैं और लोग जान को हथेली पर रखकर नदी नालों को पार कर रहे हैं.

Villagers crossed overflowing river
ग्रामीणों ने पार की नदी

ऐसी ही एक भयानक तस्वीर बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के परसवार कला गांव की है. यहां ग्रामीण जान हथेली पर रखकर नदी पार कर रहे हैं. बारिश की वजह से नदी उफान पर है और कुछ ग्रामीण वहीं फंस हैं. जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने ह्यूमन चेन बनाकर बड़ी मशक्कत के बाद नदी पार किया.

जान जोखिम में डाल उफनती नदी पार कर रहे ग्रामीण, हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन!

जिले के राजपुर विकासखंड के परसवार कला गांव के लोग अपनी जान खतरे में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं. गांव के सरपंच ने बताया, "खेती नदी के उस पार होती है, इसलिए हमें आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है. अगर यहां पु​ल बन जाता तो अच्छा होता.

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. राजधानी रायपुर समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है. देर रात तक हल्की और रुक-रुककर बारिश होती रही. वहीं एक ओर बारिश से प्रदेश के किसानों के चेहरे मुस्कुरा गए हैं तो वहीं दूसरी ओर यहीं बारिश उनके लिए आफत साबित हो रही है. छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, नदी नाले उफान पर हैं और लोग जान को हथेली पर रखकर नदी नालों को पार कर रहे हैं.

Villagers crossed overflowing river
ग्रामीणों ने पार की नदी

ऐसी ही एक भयानक तस्वीर बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के परसवार कला गांव की है. यहां ग्रामीण जान हथेली पर रखकर नदी पार कर रहे हैं. बारिश की वजह से नदी उफान पर है और कुछ ग्रामीण वहीं फंस हैं. जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने ह्यूमन चेन बनाकर बड़ी मशक्कत के बाद नदी पार किया.

जान जोखिम में डाल उफनती नदी पार कर रहे ग्रामीण, हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन!

जिले के राजपुर विकासखंड के परसवार कला गांव के लोग अपनी जान खतरे में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं. गांव के सरपंच ने बताया, "खेती नदी के उस पार होती है, इसलिए हमें आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है. अगर यहां पु​ल बन जाता तो अच्छा होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.