बलरामपुर: इस साल धान की फसल बेहतर, इसी वजह से अन्नदाता भी ये आस लगाए बैठे थे, कि बेहतर पैदावार होने से मुनाफा भी ज्यादा होगा और इसकी मदद से उनकी दीवाली बेहतर मनेगी.
किसानों की यह खुशी ज्यादा देर तक टिक न सकी और अचानक आसमान से बरसी आफत ने किसान की मुस्कान को चिंता की लकीरों में बदल दिया. आसमान से बरसी आफत ने कई एकड़ खेत में खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है.
फसल बीमा से है उम्मीद
फसल के तबाह होने के बाद किसान के पास फसल बीमा का एक मात्र सहारा बचा है, उसे उम्मीद कि प्रकृति के प्रकोप ने जो दर्द दिया है, फसल बीमा के क्लेम के भुगतान से उसे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. अब देखना यह होगा कि किसान को कब फसल बीमा की राशि मिलेगी और कब उसके चेहरे पर मुस्कान बिखरेगी.