बलरामपुर: जिला मुख्यालय से स्कॉर्पियो चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले के मुख्य सरगना अभी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि मुख्य आरोपी की भी गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी.
जिला मुख्यालय में स्कॉर्पियो की चोरी करने के बाद चोरों ने इसे 1 लाख 20 हजार में बेच दिया था और इसके बदले दोनों आरोपियों को 15 हजार रुपये कमीशन के तौर पर मिले थे. चोरों ने बताया कि 2 से 5 मिनट के भीतर यह किसी भी गाड़ी को खोल कर उसे चोरी कर सकते हैं. पुलिस के मुताबिक, ये चोर लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं.
बिहार और झारखंड से गिरफ्तार किए गए आरोपी
पुलिस के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम ने इन चोरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. सीसीटीवी की मदद से पुलिस की टीमें लगातार बिहार और झारखंड में डेरा डाले हुई थी. पुलिस ने आरोपियों को बिहार और झारखंड के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने स्कॉर्पियो वाहन को जहां बेचा था. उसे लेने के लिए पुलिस की दूसरी टीम रवाना हो गई है. हालांकि अभी भी इस ग्रुप का मुख्य सरगना फरार चल रहा है.