बलरामपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी सूची में कई विधायकों के टिकट के टिकट कट गए.जिसके बाद कई विधानसभा क्षेत्रों से नाराजगी की खबरें सामने आ रही है. जिन विधायकों के टिकट काटे गए उन्होंने अपना दुखड़ा बताते हुए ये पूछा है कि यदि परफॉर्मेंस और सर्वे के आधार पर टिकट बंटे हैं तो उन लोगों को टिकट क्यों दिया गया जिनका काम उनसे भी ज्यादा खराब है. टिकट ना पाने वाले विधायकों के सवाल पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि सर्वे के आधार पर ही टिकट वितरण किया गया है. टिकट हाईकमान तय करता है. सभी को हाईकमान का निर्णय स्वीकार करना चाहिए.चुनाव के संदर्भ की तैयारी दो दिनों में नहीं हो सकती. एक चुनाव बीतता है तो दूसरे चुनाव की तैयारी शुरू हो जाती है.यह सतत प्रक्रिया बनी रहती है. ऐसा नहीं होता कि चुनाव आ गया तो नया काम चालू होना है. इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए अंतिम समय प्रबंधन का है. प्रबंधन के लिए सभी साथ में बैठकर ईकाइयों की पोलिंग बूथ में लगेंगे. वहीं बृहस्पति के निर्दलीय चुनाव लड़ने की अटकलों को लेकर सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि पब्लिक बताएगी, चुनाव परिणाम बताएगा.
''अपवाद भले हो लेकिन इस बार की प्रक्रिया में मैंने देखा कि जो निर्णय हुए हैं ये व्यक्तिगत किसी की राय से बहुत कम हुए. अमूमन सर्वे कराए गए हैं सघन सर्वे कराए गए हैं. अनेकों एजेंसियों के माध्यम से सर्वे कराए गए हैं. सर्वे में जो बातें सामने आई है उसके आधार पर निर्णय हुए हैं. पूरे 90 विधानसभा में यही स्थिति है.'' टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम छग
हाईकमान का निर्णय स्वीकार करना चाहिए : डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कहा कि कांग्रेस से जुड़ने की जिनकी भावना है. तो उनको कांग्रेस हाईकमान के निर्णय को स्वीकार करना चाहिए. कांग्रेस परिवार के दायरे में बने रहना चाहिए. व्यक्तिगत बातें अलग होती हैं कि मैं तो मैं की बात हो गई. फिर वो पार्टी की बात नहीं रह जाती है. चर्चाएं कई प्रकार की होती है.
जानिए रामानुजगंज हाईप्रोफाइल सीट का सियासी समीकरण |
रामानुजगंज और सामरी ने कांग्रेस ने बदले प्रत्याशी, चिंतामणि और बृहस्पति का पत्ता साफ |
टीएस सिंहदेव से पंगा लेना पड़ा भारी, बृहस्पति पर अजय फैसला |
ज्वाइंट लीडरशिप में लड़ा जाएगा चुनाव : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि हाईकमान जिसको सीएम बनाता है वो सीएम रहेंगे. भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं. ज्वाइंट लीडरशीप में हम चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें अगुवाई भूपेश बघेल कर रहे हैं. स्वाभाविक है कि जीतेंगे तो मुख्यमंत्री के लिए प्रथम स्थान पर भूपेश बघेल रहेंगे और निर्णय हाईकमान का रहता है. हम उसका पालन करेंगे. आपको बता दें कि टीएस सिंहदेव शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता के निधन के बाद उनके परिवारजनों से मुलाकात करने रामानुजगंज पहुंचे थे.