बलरामपुर: रामानुजगंज के वार्ड 01 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप दीपक कश्यप गुमटी में किराना और श्रृंगार दुकान चलाते हैं. बीते शनिवार रविवार की रात के दरम्यान ताला तोड़कर गल्ले में रखी नकदी 1000 रूपए और अन्य सामान अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर चोरी करके फरार हो गए. अगले दिन सुबह जब दीपक अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. नकदी सहित सामान चोरी हो चुका था.
कितने की हुई चोरी : दुकान संचालक दीपक कश्यप ने बताया कि ''उन्होंने समूह से 30 हजार रुपए कर्ज लेकर दुकान शुरू किया था.अपने परिवार का गुजारा कर रहे थे. लेकिन चोरी की घटना के बाद वह निराश हैं. उन्हें पुलिस से मदद की उम्मीद है.''
ये भी पढ़ें - पेट्रोल डीजल का अवैध भंडारण करने वाला गिरफ्तार
स्थानीय लोगों में डर का माहौल : दीपक कश्यप ने आसपास खोजबीन शुरू की तो दुकान से कुछ दूरी पर झाड़ियों में चोरी का सामान फेंका हुआ मिला. करीब 5 हजार का सामान चोरी हुआ है. दुकान के बगल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इसके बावजूद इस घटना को बेखौफ होकर अंजाम दिया गया.लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. पुलिस का कहना है कि '' रात में पेट्रोलिंग गश्त चलाई जा रही है. इसके बावजूद चोरों के हौंसले बुलंद हैं.''