बलरामपुरः जिले के एसपी ऑफिस के सामने एसएस लॉज के कमरे में गुरुवार शाम एक दंपति की लाश मिली है. लॉज संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और लॉज के कमरे को सील कर दिया.
![couples body was foun in the lodge](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10163530_img.jpg)
पुलिस कर रही परिजनों का इंतजार
पुलिस ने शुक्रवार सुबह तक लॉज का कमरे नहीं खोला. पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. रामानुजगंज थाना क्षेत्र के लॉज में 6 जनवरी को दंपति रुके थे. गुरुवार शाम को उनकी लाश कमरे से मिली. शुरुआती जांच के बाद पुलिस की आशंका है कि विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या की होगी और इसके बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली होगी. हालांकि पुलिस अन्य एंगल से भी इनकार नहीं कर रही है. फिलहाल जांच जारी है. पत्नी की हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
पढ़ें- जगदलपुर: बेटे के प्रेम प्रसंग में गई मां की जान !
कई सवाल अनसुलझे
6 जनवरी को रिक्ता मिस्त्री अपने पति विद्युत विश्वास के साथ लॉज में पहुंची थी. मृतकों के परिवारिक सूत्रों के मुताबिक 6 जनवरी को वे रायपुर से लौटे थे. पुलिस अब इस मामले के अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. जिसके बाद यह खुलासा हो पाएगा कि मृतक दंपति राजधानी से लौटने के बाद आखिरकार अपने घर क्यों नहीं गए और लॉज में क्यों रुके?.