बलरामपुर: राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक (Terror of elephants) एक बार फिर शुरू हो गया है. शनिवार रात भोजन की तलाश में 'प्यारे दल' से बिछड़कर एक हाथी गांव में घुस गया और जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने ग्राम करवां के पहाड़पारा में दो घरों को तोड़ दिया. घरों में रखे अनाज को चट कर दिया. हाथी के आ जाने पर ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई.
सूरजपुर जिले में विचरण कर रहे प्यारे दल में 4 हाथियों का समूह है. दल से भटककर एक हाथी ने यहां उत्पात मचाया है. भोजन की तलाश में यह हाथी रात में पहाड़पारा में पहुंच गया. और गांव में जमकर नुकसान पहुंचाया. हाथी ने एक एक कर 2 घरों को तोड़ दिया. वहां रखे पूरे अनाज को चट कर दिया. हाथियों के आ जाने पर ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
सरगुजा के मैनपाट में तीन घरों को तोड़कर खा गए अनाज
बारिश के कारण कॉलर आईडी चार्ज नहीं हुआ होगा- वन विभाग
हाथियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए वन विभाग की टीम ने कॉलर आईडी लगाए हैं. जिससे उन्हें इसके बारे में पता चल सके. हालांकि इस बार हाथियों ने इस इलाके में जमकर नुकसान पहुंचाया है. लेकिन वन विभाग को इसके बारे में पता नही चला. रेंजर की माने तो 3 से 4 दिनों तक हुई बरसात के कारण कॉलर आईडी चार्ज नहीं हो सका था. इसलिए हाथी की जानकारी उन्हें नहीं मिल सकी. बलरामपुर वन क्षेत्र इलाके में हाथियों का जमघट लगातार लगा रहता है. यहां हाथियों के हमले की खबरें लगातार आती रहती है.