ETV Bharat / state

Strict checking in Balrampur checkpost: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर सख्ती - Strict checking in Balrampur checkpost

Strict checking in Balrampur checkpost : बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने बलरामपुर जिले में साप्ताहिक बंदी के साथ ही चेकपोस्ट पर सख्त चेकिंग की जा रही है. जिले की सीमा में घुसने वाले हर किसी की कोरोना जांच के साथ उनकी पूरी डिटेल ली जा रही है.

Strict checking in Balrampur checkpost
बलरामपुर चेकपोस्ट में कड़ी चेकिंग
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 10:02 AM IST

बलरामपुर: जिले के अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन की सख्ती दिखाई दे रही है. (Strict checking in Balrampur checkpost) दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही उनका पूरा रिकार्ड दर्ज किया जा रहा है. पूरी रात प्रशासनिक कर्मचारी चेकपोस्ट पर तैनात रह रहे हैं.

जिले में साप्ताहिक बंदी के दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने छत्तीसगढ़, झारखंड अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर फ्लैग मार्च निकाला. चेकपोस्ट का निरीक्षण कर आने-जाने वाले लोगों की कोरोना जांच कर उनकी जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए थे.जिसके बाद प्रशासन का अमला 24 घंटे चेकपोस्ट पर तैनात है. देर रात तक ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारी दर्ज की.

बलरामपुर में कोरोना संक्रमण (corona infection in Balrampur)

बलरामपुर में रविवार को 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. एक्टिव मरीजों की संख्या अब 92 हो गई है. अब तक यहां कोरोना से 118 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि जिले में कोरोना के नए वैरियंट का एक भी संक्रमित मरीज अब तक नहीं मिला है. लेकिन बॉर्डर होने के कारण इसकी पूरी आशंका बनी हुई है. यही वजह है कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सीमा के अंदर घुसने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच के साथ ही उसकी पूरी जानकारी ली जा रही है.

corona patients increased in Chhattisgarh : रविवार को मिले 2500 से ज्यादा कोरोना केस, 2 लोगों की मौत

प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को 31 हजार 71 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 2,502 लोग संक्रमित मिले हैं. 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. पहली मौत जांजगीर चांपा और दूसरी मौत बस्तर में हुई है. पॉजिटिविटी दर 8.05 प्रतिशत हो गई है.

1 जनवरी से 9 जनवरी के बीच कोरोना ग्राफ पर एक नजर

डेटसंक्रमित मरीजों की संख्या
1 जनवरी279
2 जनवरी290
3 जनवरी698
4 जनवरी1059
5 जनवरी1615
6 जनवरी2400
7 जनवरी2827
8 जनवरी3455
9 जनवरी2,502

बलरामपुर: जिले के अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन की सख्ती दिखाई दे रही है. (Strict checking in Balrampur checkpost) दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही उनका पूरा रिकार्ड दर्ज किया जा रहा है. पूरी रात प्रशासनिक कर्मचारी चेकपोस्ट पर तैनात रह रहे हैं.

जिले में साप्ताहिक बंदी के दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने छत्तीसगढ़, झारखंड अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर फ्लैग मार्च निकाला. चेकपोस्ट का निरीक्षण कर आने-जाने वाले लोगों की कोरोना जांच कर उनकी जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए थे.जिसके बाद प्रशासन का अमला 24 घंटे चेकपोस्ट पर तैनात है. देर रात तक ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारी दर्ज की.

बलरामपुर में कोरोना संक्रमण (corona infection in Balrampur)

बलरामपुर में रविवार को 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. एक्टिव मरीजों की संख्या अब 92 हो गई है. अब तक यहां कोरोना से 118 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि जिले में कोरोना के नए वैरियंट का एक भी संक्रमित मरीज अब तक नहीं मिला है. लेकिन बॉर्डर होने के कारण इसकी पूरी आशंका बनी हुई है. यही वजह है कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सीमा के अंदर घुसने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच के साथ ही उसकी पूरी जानकारी ली जा रही है.

corona patients increased in Chhattisgarh : रविवार को मिले 2500 से ज्यादा कोरोना केस, 2 लोगों की मौत

प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को 31 हजार 71 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 2,502 लोग संक्रमित मिले हैं. 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. पहली मौत जांजगीर चांपा और दूसरी मौत बस्तर में हुई है. पॉजिटिविटी दर 8.05 प्रतिशत हो गई है.

1 जनवरी से 9 जनवरी के बीच कोरोना ग्राफ पर एक नजर

डेटसंक्रमित मरीजों की संख्या
1 जनवरी279
2 जनवरी290
3 जनवरी698
4 जनवरी1059
5 जनवरी1615
6 जनवरी2400
7 जनवरी2827
8 जनवरी3455
9 जनवरी2,502
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.