बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिले के राजपुर में एक बार फिर से कलेक्टर के निर्देश पर नगर पंचायत की टीम बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
बीते 2 दिनों से लगातार NH 344 मुख्य मार्ग पर राजपुर थाना के ठीक सामने नगर पंचायत की टीम इकट्ठा हो रही है और लगातार बिना मास्क के घूम रहे हैं लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को 56 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके साथ ही बेवजह घूमने वालों पर भी कार्रवाई की गई है. इस दौरान नगर पंचायत के सीएमओ और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. पुलिस की इस कार्रवाई से अब लोग सतर्क हो गए है और बिना मास्क घर से निकलने से बच रहे हैं. CMO ने बताया कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को प्रदेश में 3 हजार 809 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 77 हजार 775 पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 36 हजार 36 है. गुरुवार को 17 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 628 मरीजों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: सरगुजा: कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रूकने से हुई संक्रमित महिला की मौत !
भारत में कोरोना के केस
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 96 हजार 424 केस सामने आए हैं, इसके साथ ही 1 हजार 174 लोगों की मौतें हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52 लाख 14 हजार 678 हो चुके हैं, जिनमें 41 लाख 12 हजार 552 ठीक हुए मामले हैं. आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10 लाख 17 हजार 754 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हजार 372 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 6,82,383 |
तमिलनाडु | 3,79,385 |
आंध्रप्रदेश | 3,53,111 |
कर्नाटक | 2,77,814 |
उत्तर प्रदेश | 1,87,781 |
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 22,253 |
तमिलनाडु | 6,517 |
कर्नाटक | 4,683 |
दिल्ली | 4,300 |
आंध्रप्रदेश | 3,282 |