ETV Bharat / state

Naxalite area of Balrampur: चुनचुना-पुनदाग सड़क निमार्ण कार्य का एसपी रामकृष्ण साहू ने लिया जायजा - SP Ramkrishna Sahu inspected the road construction in Chunchuna

बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू और ASP नक्सल (SP Ramkrishna Sahu inspected road construction in Chunchuna ) ऑपरेशन प्रशांत कतलम चुनचुना-पुनदाग सड़क निमार्ण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. यह क्षेत्र झारखंड सीमा से सटा हुआ है और नक्सल प्रभावित क्षेत्र है.

road construction in Chunchuna Naxalite area of Balrampur
सड़क निर्माण का एसपी रामकृष्ण साहू ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 9:55 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Naxal Affected Area) बंदरचुआं से चुनचुना-पुनदाग तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसका जायजा लेने पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू और ASP नक्सल ऑपरेशन प्रशांत कतलम पहुंचे. कुछ दिनों पहले इसी क्षेत्र में IED (Improvised Explosive Device) बम बरामद किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र समयावधि के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया.

यह भी पढ़ें: booster dose of corona: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बूस्टर डोज की तैयारियां पूरी, जानिए कैसे होगा वैक्सीनेशन ?

बढ़ेगा आवागमन, मुख्यधारा से जुड़ेंगे ग्रामीण

बंदरचुआं-चुनचुना-पुनदाग क्षेत्र झारखंड राज्य से लगा हुआ है. इस क्षेत्र में नक्सिलियों का आवागमन होने की सूचना मिलती रहती है. बंदरचुआं से चुनचुना पुनदाग तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से लोगों को इसका फायदा मिलेगा. सरहदी क्षेत्र के लोग मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे.

सर्चिंग में मिलेगी मदद, ग्रामीणों को होगा सड़क से लाभ

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़क निर्माण होने से पुलिस को सर्चिंग करने में काफी मदद मिलेगी. क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को भी इस सड़क का लाभ मिलेगा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम ने कहा कि बंदरचुआं से चुनचुना-पुनदाग तक सड़क निर्माण होने से ग्रामीण को बहुत खुशी हुई है. क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों एवं आमजनों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में पुलिस बल की मदद कर रहे हैं. ग्रामीण अपने क्षेत्र में शांति और विकास चाहते हैं.

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Naxal Affected Area) बंदरचुआं से चुनचुना-पुनदाग तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसका जायजा लेने पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू और ASP नक्सल ऑपरेशन प्रशांत कतलम पहुंचे. कुछ दिनों पहले इसी क्षेत्र में IED (Improvised Explosive Device) बम बरामद किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र समयावधि के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया.

यह भी पढ़ें: booster dose of corona: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बूस्टर डोज की तैयारियां पूरी, जानिए कैसे होगा वैक्सीनेशन ?

बढ़ेगा आवागमन, मुख्यधारा से जुड़ेंगे ग्रामीण

बंदरचुआं-चुनचुना-पुनदाग क्षेत्र झारखंड राज्य से लगा हुआ है. इस क्षेत्र में नक्सिलियों का आवागमन होने की सूचना मिलती रहती है. बंदरचुआं से चुनचुना पुनदाग तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से लोगों को इसका फायदा मिलेगा. सरहदी क्षेत्र के लोग मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे.

सर्चिंग में मिलेगी मदद, ग्रामीणों को होगा सड़क से लाभ

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़क निर्माण होने से पुलिस को सर्चिंग करने में काफी मदद मिलेगी. क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को भी इस सड़क का लाभ मिलेगा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम ने कहा कि बंदरचुआं से चुनचुना-पुनदाग तक सड़क निर्माण होने से ग्रामीण को बहुत खुशी हुई है. क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों एवं आमजनों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में पुलिस बल की मदद कर रहे हैं. ग्रामीण अपने क्षेत्र में शांति और विकास चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.