बलरामपुर: ग्राम पंचायत देवीगंज में तालाब में नहाने गई, दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई थी. इस मामले में विधायक ने इंसानियत दिखाते हुए मृतकों के परिवारवालों को 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने के लिए कागज तैयार करने की बात भी कही है.
मिली जानकारी के मुताबिक देवीगंज गांव के उत्तरपारा में रहने वाले सुरेश अगरिया की 10 साल की बेटी बबीता और 8 साल की बेटी कविता घर से करीब आधा किलोमीटर दूर में रहने वाले केस्वर जो बच्चियों के दादा लगते थे, उनके साथ बैल और बकरी चराने गई थीं. इस दौरान वो तालाब में नहाने की जिद करने लगी. केस्वर पास स्थित तालाब में नहाने जा रहा था, तभी दोनों बच्चियों ने अपने दादा के साथ जाने की जिद की, जिसपर उसने मना किया, लेकिन बच्चियां नहीं मानीं और उन्होंने केस्वर से तालाब किनारे नहाने की बात कही, जिसके बाद केस्वर मान गया और वो बच्चियों को अपने साथ तालाब में ले गया. तालाब में नहाने के दौरान दोनों बहनें खेलते-खेलते गहराई में चली गईं और पानी में डूब गईं.
पढ़ें: रात भर बीच नदी से मदद की गुहार लगाती रही महिला, सुबह एक युवक ने बचाई जान
विधायक ने कहा कि वे अधिकारियों को बोलकर जल्द ही कागज तैयार करवा रहे हैं, जिससे शासन की ओर से दी जाने वाली 4-4 लाख की सहायता राशि जल्दी से जल्द मिल सके. विधायक ने कहा की इस मुसीबत के समय में भी अगर जनप्रतिनिधी अपने जनता के काम न आए तो फिर जनप्रतिनिधी किस काम के. उन्होने बताया कि भीतर डबरी में एक महिने में से 5 बच्चियों की मौत डूबने से हुई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों प्रशासन से तालाब में तत्काल बाउंड्रीवाल कराने की मांग की हैं.