बलरामपुर: बलरामपुर में मकर संक्रांति पर हर साल तातापानी महोत्सव का आयोजन होता है. तीन दिनों तक महोत्सव के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही भव्य मेला भी लगता है. इस दौरान भी हर साल की तरह मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही थी. मेला स्थल पर दुकान लगाने के लिए जगहों का आवंटन किया जा रहा है. लेकिन उससे पहले ही दुकानदारों में जमकर मारपीट हो गई.
तातापानी महोत्सव से पहले जमकर चले लाठी-डंडे: 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जाना है. इसी दौरान तातापानी मेले में दुकान लगाने को लेकर कुछ दुकानदारों के बीच अचानक विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई.
मेले में दुकान लगाने को लेकर विवाद: मेले में दुकान लगाने को लेकर दुकानदारों के बीच आपसी विवाद हो गया. बात यहां तक बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई है. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन की किरकिरी हो रही है. वीडियो में लाठी-डंडे के साथ गाली-गलौज भी किया जा रहा है.इस मामले में अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.