बलरामपुर: कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना पर किसी प्रकार का अफवाह न फैलाने के संबंध में भी निर्देश जारी हुए हैं.
इसी संबंध में सोमवार को निजी न्यूज पोर्टल में कोरोना को लेकर अफवाह फैलाई जा रही थी, जिसको देखते हुए प्रशासन ने ठोस कदम उठाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी लक्ष्मण पैकरा से पत्रकारिता के संबंध में पंजीयन की मांग करने पर कोई दस्तावेज नहीं मिला. जिसे देखते हुए थाना शंकरगढ़ ने लक्ष्मण पैकरा निवासी हरगांव के खिलाफ धारा 188, 505, धारा 03 महामारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है.