बलरामपुर: बलरामपुर के दलधोवा में एक यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर तुरंत मौके पर बलरामपुर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम पहुंची. घायल यात्रियों का मौके पर प्राथमिक इलाज कराया गया. उसके बाद एनएच 343 पर लंबा जाम लग गया. कई गाड़ियों जाम में फस गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम की स्थिति को खुलवाया गया. फिर एनएच 343 पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई.
कैसे हुआ हादसा: लोगों ने बताया कि यात्री बस अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर रामानुजगंज की तरफ जा रही थी. तभी दलधोवा घाट की तरफ से आ रही ट्रक बस से जा टकराई. यह घटना जलेबी मोडड़ के पास हो गया. दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर में कई लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए बलरामपुर सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया. जिसे हटाने में पुलिस के पसीने छूट गए.
लोगों ने बताया कि इस सड़क पर हमेशा हादसों का खतरा बना रहता है. समय समय पर आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस टीम कार्रवाई करती है. वाहनों की चेकिंग होती है. फिर भी लोगों को रफ्तार में चलने का शौक है. जिसकी वजह से हादसा होता है. इस बारे में पुलिस प्रशासन को सोचने की जरूरत है. जब तक वाहनों की स्पीड पर ट्रैफिक पुलिस निगरानी नहीं रखेगी तब तक हादसों पर कंट्रोल नहीं लगाया जा सकता है. इस हादसे के बाद देखना होगा कि अब परिवहन विभाग और पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.