बलरामपुर: जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें फॉरेस्ट विभाग के SDO, फॉरेस्ट रेंजर, जनपद अध्यक्ष के साथ ही सभी वन परिक्षेत्र के वनरक्षक और गार्ड उपस्थित रहे. समीक्षा बैठक में विभाग से 2019-20 में और वन परिक्षेत्र में लगे पौधों की जानकारी और वन परीक्षेत्र राजपुर को कैंपा योजना से मिलने वाले राशि से कराए गए निर्माण कार्य की जानकारी मांगी गई.
मीटिंग में हाथी पीड़ित परिवार और हाथी से फसल नुकसान, मकान नुकसान, मृत व्यक्ति का मुआवजा राशि आदि लंबित विषयों पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा सामुदायिक वन पट्टा विस्तार के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की गई.
पढ़ें- रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 सितंबर को करेंगे कोरोना मुक्ति रथ का शुभारंभ
किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा
इन सब मुद्दों के अलावा वन विभाग की तरफ से बनाए गए स्टॉप डैम तोड़ने के बाद किसानों की फसल को हुए नुकसान की भी समीक्षा की गई, साथ ही बांध फूटने से जिन किसानों का फसल नुकसान हुआ है, उनको तत्काल मुआवजा दिलाने की बात भी की गई.
पढ़ें: रायपुर: गणपति विसर्जन के लिए बनाए गए 40 अस्थाई कुंड, कोरोना के मद्देनजर जारी किए गए ये नियम
बैठक में आवर्ती चराई योजना पर चर्चा
बैठक में वन विभाग से संचालित आवर्ती चराई योजना के बारे में भी चर्चा हुई. एक साल पहले तेंदूपत्ता के बीज के भुगतान के बारे में भी जानकारी ली गई.
पढ़ें: SPECIAL: गुलजार बस्तर में पसरा सन्नाटा, घाटे में हैं पर्यटन से जुडे़ व्यवसाय