बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले बलरामपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. चुनाव के साथ ही त्यौहारों के सीजन में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में रामानुजगंज शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया.
आचार संहिता के पालन का दिया संदेश: रामानुजगंज शहर के बस स्टैंड, गांधी चौक, भारत माता चौक, लरंगसाय चौक से वाड्रफनगर मार्ग होते हुए रिंग रोड तक यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. रामानुजगंज पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शहरवासियों के साथ यहां के व्यापारियों को भी आचार संहिता का पालन करने का संदेश दिया.
आगामी विधानसभा चुनाव के साथ ही त्यौहारों के समय क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने फ्लैग मार्च निकाला गया है. असमाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया जा रहा है. सभी सीमावर्ती क्षेत्रों और चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.-चंद्रेश सिंह ठाकुर, ASP बलरामपुर
बलरामपुर जिला तीन राज्यों की सीमा से लगा हुआ सरहदी क्षेत्र है. यहां सभी चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर आने-जानेवाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की बारिकी से तलाशी ली जा रही है.
कब है बलरामपुर में चुनाव: बलरामपुर में 17 नवंबर को दूसरे चरण में चुनाव है. कांग्रेस ने यहां सिटिंग एमएलए बृहस्पति सिंह का टिकट काटकर अंबिकापुर मेयर अजय तिर्की को मैदान में उतारा है. भाजपा ने रामविचार नेताम पर ही भरोसा जताया है.