बलरामपुर: रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 साल की नाबालिग लड़की को गांव के ही युवक ने शादी का झांसा दिया और अपने साथ भगाकर आंध्रप्रदेश ले गया. आरोपी युवक ने उसके साथ करीब डेढ़ महीने तक शारीरिक संबंध बनाया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 13 सितंबर को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया. नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया गया है. Ramanujganj police arrested accused
रिजल्ट लेने जा रही हूं बोलकर घर से निकली थी नाबालिग: रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कृष्णानगर अंतर्गत नाबालिग पीड़िता के परिजनों ने 5 जुलाई को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की रिजल्ट लेने स्कूल जा रही हूं बोलकर घर से निकली थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी. नाबालिग का पता भी नहीं चल रहा है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था.
रायपुर में इलाज के बहाने दुष्कर्म की कोशिश, गोबरा नवापारा में आरोपी बैगा गिरफ्तार
शादी के नाम पर नाबालिग को आंधप्रदेश ले जाकर बनाया शारीरिक संबंध: पीड़िता को पुलिस ने 13 सितंबर को अंबिकापुर से बरामद किया. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि उसके गांव के ही आकाश सिकदार शादी करने के नाम पर 4 जुलाई को आंधप्रदेश के विजयवाड़ा ले गया. जहां नाबालिग को डेढ़ महीने तक अपने साथ रखा और करीब एक महीने तक अंबिकापुर में अपने साथ रखकर शारीरिक संबंध बनाया.
पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में भेजा गया जेल: नाबालिग पीड़िता के बयान के बाद आरोपी आकाश सिकदार निवासी ग्राम कृष्णानगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रामानुजगंज पुलिस के मुताबिक आरोपी आकाश सिकदार के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 366, 376 (2) भारतीय दंड विधान और पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 में अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. chhattisgarh news