बलरामपुर: जिले के राजपुर थाना प्रभारी सैफुल्लाह सिद्दकी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, सैफुल्लाह सिद्दकी अपने परिवार के साथ होली मनाने के बाद शनिवार सुबह 5 बजे टहलकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा. जिसके बाद आनन-फानन में उनको अंबिकापुर ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई.
थाना प्रभारी सैफुल्लाह सिद्दकी की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर फैल गई. डॉक्टरों का कहना है कि, सैफुल्लाह सिद्दकी की मौत हृदयाघात से हुई है. सैफुल्लाह सिद्दकी 2008 बैच के सहायक उपनिरीक्षक थे. जिन्हें प्रमोशन के बाद राजपुर का टीआई बनाया गया था. शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया गया है.