बलरामपुर: एक ओर जहां कोरोना वायरस को लेकर के पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. सरकार ने इससे लड़ने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बलरामपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने पूरे शहर में धारा 144 लागू किया है. वहीं रविवार 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपिल पर जनता कर्फ्यू जारी है.
जिले में सुबह से ही लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है. लोगों ने घर में अपने आप को बंद कर सेना, डॉक्टर्स, सफाई कर्मी और मीडियाकर्मियो के लिए ताली बजाकर उसका अभिवादन भी किया.