ETV Bharat / state

Navratri 2022 दुर्गा प्रतिमाओं की तैयारी, पीढ़ी दर पीढ़ी बंगाली मूर्तिकार कर रहे काम - Navratri Culture

Navratri 2022 बलरामपुर में नवरात्रि से पहले मां दुर्गा की मूर्तियां बनाई जा रही है. बंगाली मूर्तिकार का परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी मूर्तियों का व्यवसाय करते आ रहे हैं.

Navratri 2022 दुर्गा प्रतिमाओं की तैयारी
Navratri 2022 दुर्गा प्रतिमाओं की तैयारी
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 10:23 AM IST

बलरामपुर: इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर सोमवार से शुरू हो रहे (Navratri festival 2022 Prepration in Balrampur) हैं. नवरात्रि के दौरान शक्ति कि देवी मां दुर्गा की पूजा आराधना अलग-अलग रूपों में नौ दिनों तक चलती है. यह त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. बलरामपुर जिले में भी तैयारियां शुरू हो चुकी (Navratri 2022 ) है. बंगाली समुदाय के मूर्तिकार मां दुर्गा सहित मां सरस्वती, लक्ष्मी, भगवान गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां बनाने में जुटे हुए हैं. रामानुजगंज क्षेत्र के ग्राम धनगांव में मूर्तिकार सुशांत मंडल के साथ उनका पूरा परिवार मुर्तियां बनाने के काम में जुटा हुआ है. सुशांत मंडल का परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी मूर्तियां बनाने का व्यवसाय करते चले आ रहे (Generations of bengali Sculptors in Balrampur) हैं.उनके दादा अतुल इस बार उन्हें 6 मूर्तियों के ऑर्डर मिले(Preparation before Navratri in Balrampur) हैं.

दुर्गा प्रतिमाओं की तैयारी

3 पीढ़ियों से कर रहे मूर्तियों का व्यवसाय: बलरामपुर जिले में शारदीय नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो चुकी है. दो साल के कोरोना काल के बाद इस बार पूरी धूमधाम से शक्ति की उपासना का यह त्यौहार मनाने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्राम पंचायत धनगांव में मूर्तिकार सुशांत मंडल का परिवार 3 पीढ़ियों से मूर्तियां बनाकर बेचने का व्यवसाय कर रहे (Navratri Culture) हैं.


प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह सिर्फ मिट्टी से बनाई जा रही मूर्तियां: पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आसपास में आसानी से मिलने वाली चिकनी एवं डोमट मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा मूर्तियां को फिनिशिंग देकर आकर्षक बनाने के लिए कलकत्ता की विशेष प्रकार की गंगा मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. गंगा मिट्टी सफेद रंग की होती है. जो प्रतिमाओं को आकर्षक बनाती है.


अधिकतम 8 फीट ऊंचाई की बनाई गई हैं मूर्तियां: मूर्तिकार सुशांत मंडल ने बताया कि ''उन्हें इस बार 6 मुर्तियां बनाने का ऑर्डर मिला है. मां दुर्गा की मूर्ति अधिकतम ऊंचाई 8 फीट की है. जबकि मां सरस्वती, लक्ष्मी भगवान गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां 4 -5 फीट की बनाई जा रही है. हालांकि पहले की तरह इस व्यवसाय में लाभ नहीं मिल रहा है. क्योंकि लागत और मेहनत के मुताबिक दाम नहीं मिल पा रहा है.''


पन्द्रह हजार से लेकर तीस हजार तक रखे गए हैं मूर्तियों के रेट: मूर्तिकार सुशांत के साथ इस काम में उनकी पत्नी और भाई भी जुटे हुए हैं. कोरोना के दौर में उनका यह पैतृक व्यवसाय चौपट हो गया था. हालांकि इस वर्ष यह व्यवसाय भी पटरी पर लौट रहा है. मूर्तियों के सेट में पांच मूर्तियां बनाई गई हैं. जिसमें मां दुर्गा सहित मां लक्ष्मी, सरस्वती भगवान गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमा है. जिनकी कीमत पन्द्रह हजार रुपए से लेकर तीस हजार रुपए तक रखी गई है.


सुशांत के दादा अतुल मंडल थे प्रसिद्ध मूर्तिकार: सुशांत मंडल के दादा अतुल मंडल इस क्षेत्र के प्रसिद्ध मूर्तिकार थे. बलरामपुर जिले में सबसे पहले मूर्तियां बनाने का व्यवसाय उन्होंने ही शुरू किया था सुशांत मंडल ने भी मूर्तियां बनाने का काम अपने दादा अतुल मंडल से ही सीखा है.

बलरामपुर: इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर सोमवार से शुरू हो रहे (Navratri festival 2022 Prepration in Balrampur) हैं. नवरात्रि के दौरान शक्ति कि देवी मां दुर्गा की पूजा आराधना अलग-अलग रूपों में नौ दिनों तक चलती है. यह त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. बलरामपुर जिले में भी तैयारियां शुरू हो चुकी (Navratri 2022 ) है. बंगाली समुदाय के मूर्तिकार मां दुर्गा सहित मां सरस्वती, लक्ष्मी, भगवान गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां बनाने में जुटे हुए हैं. रामानुजगंज क्षेत्र के ग्राम धनगांव में मूर्तिकार सुशांत मंडल के साथ उनका पूरा परिवार मुर्तियां बनाने के काम में जुटा हुआ है. सुशांत मंडल का परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी मूर्तियां बनाने का व्यवसाय करते चले आ रहे (Generations of bengali Sculptors in Balrampur) हैं.उनके दादा अतुल इस बार उन्हें 6 मूर्तियों के ऑर्डर मिले(Preparation before Navratri in Balrampur) हैं.

दुर्गा प्रतिमाओं की तैयारी

3 पीढ़ियों से कर रहे मूर्तियों का व्यवसाय: बलरामपुर जिले में शारदीय नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो चुकी है. दो साल के कोरोना काल के बाद इस बार पूरी धूमधाम से शक्ति की उपासना का यह त्यौहार मनाने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्राम पंचायत धनगांव में मूर्तिकार सुशांत मंडल का परिवार 3 पीढ़ियों से मूर्तियां बनाकर बेचने का व्यवसाय कर रहे (Navratri Culture) हैं.


प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह सिर्फ मिट्टी से बनाई जा रही मूर्तियां: पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आसपास में आसानी से मिलने वाली चिकनी एवं डोमट मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा मूर्तियां को फिनिशिंग देकर आकर्षक बनाने के लिए कलकत्ता की विशेष प्रकार की गंगा मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. गंगा मिट्टी सफेद रंग की होती है. जो प्रतिमाओं को आकर्षक बनाती है.


अधिकतम 8 फीट ऊंचाई की बनाई गई हैं मूर्तियां: मूर्तिकार सुशांत मंडल ने बताया कि ''उन्हें इस बार 6 मुर्तियां बनाने का ऑर्डर मिला है. मां दुर्गा की मूर्ति अधिकतम ऊंचाई 8 फीट की है. जबकि मां सरस्वती, लक्ष्मी भगवान गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां 4 -5 फीट की बनाई जा रही है. हालांकि पहले की तरह इस व्यवसाय में लाभ नहीं मिल रहा है. क्योंकि लागत और मेहनत के मुताबिक दाम नहीं मिल पा रहा है.''


पन्द्रह हजार से लेकर तीस हजार तक रखे गए हैं मूर्तियों के रेट: मूर्तिकार सुशांत के साथ इस काम में उनकी पत्नी और भाई भी जुटे हुए हैं. कोरोना के दौर में उनका यह पैतृक व्यवसाय चौपट हो गया था. हालांकि इस वर्ष यह व्यवसाय भी पटरी पर लौट रहा है. मूर्तियों के सेट में पांच मूर्तियां बनाई गई हैं. जिसमें मां दुर्गा सहित मां लक्ष्मी, सरस्वती भगवान गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमा है. जिनकी कीमत पन्द्रह हजार रुपए से लेकर तीस हजार रुपए तक रखी गई है.


सुशांत के दादा अतुल मंडल थे प्रसिद्ध मूर्तिकार: सुशांत मंडल के दादा अतुल मंडल इस क्षेत्र के प्रसिद्ध मूर्तिकार थे. बलरामपुर जिले में सबसे पहले मूर्तियां बनाने का व्यवसाय उन्होंने ही शुरू किया था सुशांत मंडल ने भी मूर्तियां बनाने का काम अपने दादा अतुल मंडल से ही सीखा है.

Last Updated : Sep 23, 2022, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.