बलरामपुर: जिले से होकर गुजरने वाली सड़क एनएच 343 (NH 343) का चौड़ीकरण होने वाला है. सड़क के चौड़ीकरण से जिले के हृदयस्थल में बसे राजपुर शहर का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. इस चिंता में यहां के लोगों की नींद उड़ी हुई है. इसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने कलेक्टर के नाम राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
राजपुर शहर मुख्य मार्ग में ही बसा हुआ है. मुख्य मार्ग के दोनों ओर ही लोगों के मकान और दुकान भी है. लोगों ने सरकार से इसमें सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सड़क को मुख्य मार्ग से न बनाकर बाइपास निकालने की मांग की है. जिससे लोगों का घर न तोड़ना पड़े.
सर्वदलीय मंच ने सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शनिवार को सर्वदलिय मंच ने कलेक्टर के नाम राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर चौड़ीकरण में नरमी बरतने का अनुरोध किया है. एनएच के नियम के मुताबिक यदि चौड़ीकरण होता है तो मुख्य मार्ग से दोनों ओर 52-52 फीट यानी कुल 104 फीट चौड़ी सड़क बनेगी. सड़क को सीधा करने के चक्कर में ये चौड़ाई लगभग दोगुनी हो जाएगी.
कोंडागांव: जिले से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर सर्व समाज ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
सीएम से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि यदि सड़क अपने मूल स्वरुप में बनेगी तो पूरा शहर खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वो इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करेंगे. साथ ही सीएम से लोगों की समस्याओं को सुलझाने का अनुरोध भी करेंगे. ज्ञापन सौंपने के दौरान बीजेपी नेता भी मौजूद थे. बीजेपी नेताओं ने इस संबंध में केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के जरिए अपील करने की बात कर रहे हैं. वहीं मामले में एसडीएम ने कहा कि वो शहरवासियों की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.