बलरामपुर : जिले के राजपुर में संसदीय सचिव और विधायक चिंतामणि महाराज ने क्षेत्रवासियों की समस्या सुनी. राजपुर के ग्राम कोरगी, अमदरी, पतरापारा में जन चौपाल लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्या सुनने के बाद चिंतामणि महाराज ने तत्काल उनका निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
संसदीय सचिव ने बताया कि हर गांव में मुख्य समस्या पेंशन पंजाब नेशनल बैंक के खाते को लेकर आ रही है. जिसकी संख्या काफी बड़े पैमाने पर है. इसलिए बैंक के अधिकारियों से चर्चा कर समस्या को कम करने की कोशिश की जाएगी. क्षेत्र भ्रमण के दौरान मूलभूत समस्या बिजली, पानी, सड़क और स्कूल को लेकर रही है. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को निर्देश देकर समस्या को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें- संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने किया नहर का निरीक्षण
संसदीय सचिव ने कहा कि पेंशन का मामला गंभीर है. पेंशन का जो पैसा है वो पंजाब नेशनल बैंक में आता है. अगर किसी और बैंक में भी पैसा डलवाएं तो भी उसमें आधार लिंक करना होगा. इस समस्या के निराकरण के लिए अधिकारियों से चर्चा की जाएगी.