ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: मछली चोरी पर पंडो जनजाति के लोगों की पिटाई, पंचायत और सरपंच पति पर लगा आरोप

बलरामपुर में पंडो जनजाति के लोगों को पेड़ से बांधकर डंडे और बेल्ट से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया (balrampur viral video) पर वायरल हो रहा है.बताया जा रहा है कि सरपंच पति सहित अन्य दबंगों ने तालाब से मछली चोरी का आरोप लगाकर पंडो जनजाति(people of pando tribe) के 8 लोगों की पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 5:37 PM IST

people of pando tribe
पंडों जनजाति के लोगों की पिटाई, वीडियो वायरल

बलरामपुर: रामानुजगंज के डिंडो चौकी क्षेत्र के ग्राम चेरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सरपंच पति सहित अन्य दबंगों ने तालाब से मछली चोरी का आरोप लगाकर पंडो जनजाति(people of pando tribe) के 8 लोगों की पेड़ से बांधकर डंडे और बेल्ट से पिटाई कर दी. इस दौरान वहां मौजूद लोग उनसे गाली-गलौज भी करते रहे. नक्सलियों की तरह जन दरबार लगाकर वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना 15 जून की बताई जा रही है. पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पंडों जनजाति के लोगों की पिटाई का वीडियो वायरल

गौरतलब है कि, पंडो जनजाति को सरकार की ओर से विशेष संरक्षण प्राप्त है. पंडो जनजाति के लोगों को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है. सूत्रों के अनुसार चेरा पंचायत के सरपंच पति सत्यम यादव, जेपी यादव समेत गांव के अन्य दबंगों ने 15 जून को फार्म हाउस में पंचायत लगाई. जहां पंडो जनजाति के नाबालिग समेत 8 लोगों की पेड़ से बांधकर डंडे और बेल्ट से जमकर पिटाई की गई. इस दौरान गांव के लोग चुपचाप यह घटना देखते रहे. किसी ने इस पिटाई कांड के खिलाफ आवाज नहीं उठाई.

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों का हाल बेहाल, धान बेचने के लिए दर-दर भटक रहे पंडो जनजाति के किसान

दबंगों ने पंडो जनजाति के लोगों पर लगाया मछली चोरी का आरोप

दबंगों का आरोप था कि, गांव के तालाब में पाली गई मछलियों को पंडो जनजाति के लोगों ने ही चोरी किया है. इधर सरपंच पति सहित दबंगों ने सभी के ऊपर 35-35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना सरपंच पति सत्यम यादव के पास जमा करने को कहा गया है. दबंगों की इस कार्रवाई से पंडो जनजाति के लोग दहशत में हैं. सूत्रों के अनुसार जिस तालाब से मछली चोरी का आरोप दबंगों ने लगाया गया है, वहां अवैध रूप से मछलियां पाली गई है. पिटाई कांड के इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.

बलरामपुर: रामानुजगंज के डिंडो चौकी क्षेत्र के ग्राम चेरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सरपंच पति सहित अन्य दबंगों ने तालाब से मछली चोरी का आरोप लगाकर पंडो जनजाति(people of pando tribe) के 8 लोगों की पेड़ से बांधकर डंडे और बेल्ट से पिटाई कर दी. इस दौरान वहां मौजूद लोग उनसे गाली-गलौज भी करते रहे. नक्सलियों की तरह जन दरबार लगाकर वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना 15 जून की बताई जा रही है. पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पंडों जनजाति के लोगों की पिटाई का वीडियो वायरल

गौरतलब है कि, पंडो जनजाति को सरकार की ओर से विशेष संरक्षण प्राप्त है. पंडो जनजाति के लोगों को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है. सूत्रों के अनुसार चेरा पंचायत के सरपंच पति सत्यम यादव, जेपी यादव समेत गांव के अन्य दबंगों ने 15 जून को फार्म हाउस में पंचायत लगाई. जहां पंडो जनजाति के नाबालिग समेत 8 लोगों की पेड़ से बांधकर डंडे और बेल्ट से जमकर पिटाई की गई. इस दौरान गांव के लोग चुपचाप यह घटना देखते रहे. किसी ने इस पिटाई कांड के खिलाफ आवाज नहीं उठाई.

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों का हाल बेहाल, धान बेचने के लिए दर-दर भटक रहे पंडो जनजाति के किसान

दबंगों ने पंडो जनजाति के लोगों पर लगाया मछली चोरी का आरोप

दबंगों का आरोप था कि, गांव के तालाब में पाली गई मछलियों को पंडो जनजाति के लोगों ने ही चोरी किया है. इधर सरपंच पति सहित दबंगों ने सभी के ऊपर 35-35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना सरपंच पति सत्यम यादव के पास जमा करने को कहा गया है. दबंगों की इस कार्रवाई से पंडो जनजाति के लोग दहशत में हैं. सूत्रों के अनुसार जिस तालाब से मछली चोरी का आरोप दबंगों ने लगाया गया है, वहां अवैध रूप से मछलियां पाली गई है. पिटाई कांड के इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.

Last Updated : Jun 21, 2021, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.