बलरामपुर: बुधवार को सनावल थाना क्षेत्र के पीपरपान गांव में पेड़ पर एक बुजुर्ग शव मिला. शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग का शव उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज अस्पताल भेजा है. सनावल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
मानसिक रूप से कमजोर था बुजुर्ग: जानकारी के मुताबिक, मृतक फुलेश्वर पंडो मानसिक रूप से कमजोर था. वह अपने घर पर नहीं रहकर रिश्तेदारों के यहां ही रहता था. बीते दिनों बुजुर्ग अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था, जहां से वह अचानक लापता हो गया. आसपास खोजबीन करने पर भी बुजुर्ग का कुछ पता नहीं चला रहा था. इस बीच बुधवार को अचानक सूचना मिली कि पीपरपान गांव के जंगल में पेड़ पर बुजुर्ग फुलेश्वर पंडो का शव मिला है.
मेरे पिताजी मानसिक रूप से कमजोर थे और घर में नहीं रहकर इधर-उधर ही रहते थे. कुछ दिनों से उनका कोई पता नहीं चल रहा था, हमने रिश्तेदारों के यहां पता किया, फिर भी0 उनका पता नहीं चला. आज सुबह जानकारी मिली कि पीपरपान गांव के जंगल में पेड़ पर उनका शव मिला है. जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर आए हैं. - सदास पंडो, मृतक का बेटा
मामले की जांच में जुटी पुलिस: बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना पर सनावल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पेड़ से शव उतार कर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेजा है. बुजुर्ग ने आत्म हत्या किया या फिर किसी ने हत्या कर पेड़ पर लटकाया, यह जांच का विषय है. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस सभी एंगल से जांच में जुट गई है.
नदी किनारे जंगल में पेड़ पर बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. - नवल किशोर दुबे, सब इंस्पेक्टर, सनावल
पोस्टमार्टम से मौत का कारण होगा स्पष्ट: मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है. जहां पोस्टमार्टम कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.