बलरामपुर: ग्राम पुरानडीह को भी नगर पंचायत रामानुजगंज में शामिल करने का मामला गरमा गया है. Opposition to include Purandih village in Nagar Panchayat Ramanujganj नगर पंचायत रामानुजगंज की सीमा से सटे हुए ग्राम पंचायत पुरानडीह को नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव पारित हो गया है. Balrampur latest news लेकिन गांव के लोग इसका पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
नगर पंचायत में शामिल नहीं होना चाहते पुरानडीह के ग्रामीण: ग्रामीणों का कहना है कि "नगर पंचायत में शामिल नहीं होना है. हमें ग्राम पंचायत में ही रहना है. नगर पंचायत रामानुजगंज में शामिल होने के बाद ग्रामीणों पर कई तरह के टैक्स भी लगने शुरू हो जाएंगे. Nagar Panchayat Ramanujganj चूंकि ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. आय का कोई जरिया नहीं है. ज्यादातर ग्रामीण मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. ऐसे में छोटे मोटे काम के लिए भी उन्हें नगर पंचायत रामानुजगंज से परमिशन लेना पड़ेगा.''
लंबे समय से चल रही पंचायत को शामिल करने की प्रक्रिया: नगर पंचायत रामानुजगंज की सीमा क्षेत्र से करीब 500 मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत पुरानडीह है. पुरानडीह की सरपंच का कहना है कि "इस पंचायत को नगर पंचायत रामानुजगंज में शामिल करने की प्रकिया लंबे समय से चल रही है. ग्राम सभा में इसका प्रस्ताव भी पारित किया गया है. ग्राम सभा में सभी लोगों को प्रस्ताव पढ़कर सुनाया भी गया था."
यह भी पढ़ें: Balrampur latest news बलरामपुर में बुजुर्ग महिला का हुआ हिप ट्रांसप्लांट, जिले में एक साल में 500 ऑपरेशन हुए सफल
मांग पूरी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी: ग्राम पंचायत पुरानडीह के ग्रामीणों का कहना है कि "शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चुके हैं. Villagers warn of violent protest in Balrampur अगर जबरन रामानुजगंज नगर पंचायत में शामिल किया जाता है तो आने वाले समय में सभी ग्रामीण उग्र प्रदर्शन करेंगे."
बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे ग्रामीण: नगर पंचायत रामानुजगंज क्षेत्र से लगे हुए पुरानडीह गांव में आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. गांव की सड़कें जर्जर हालत में है. गांव में प्राइमरी और मीडिल स्कूल तो है, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है.